Movie prime
Ad

उरी के झेलम नदी में डूबे दो युवकों के शव भारतीय सेना ने पाक सेना की मदद से खोजा, 17 दिन से चल रही थी तलाश 

Ad

 
news delhi
WhatsApp Group Join Now

Ad

दिल्ली,भदैनी मिरर। भारतीय सेना का एक बार फिर मानवीय चेहरा सामने आया है. 17 दिन के अथक प्रयास से सेना ने झेलम नदी में डूबे दोनों शवों को पाक अधिकृत कश्मीर वाले जम्मू और कश्मीर से पाकिस्तानी सेनाओं के सहयोग से लाया है. बारामुल्ला के उरी तहसील से बसग्रान और कमलकोट गांवों के एक युवक और युवती झेलम नदी में डूब गए थे. जिसके बाद से भारतीय सेना ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया था. हालांकि उस समय नदी के तेज बहाव से पता नहीं चल सका था.

Ad
Ad
Ad

 

A Educare BNS

तलाशी अभियान के दौरान 20 मार्च को भारतीय सेना को पुरुष शव झेलम नदी में देखा. शव बरामदगी के लिए सेना ने समुद्र में गोतोखोरों सहित एक बचाव दल को तैनात किया लेकिन पानी की तेज धाराओं के कारण, शव नियंत्रण रेखा (एलओसी) से आगे पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर (पीओजेके) के चकोठी सेक्टर में चला गया, जिससे भारतीय पक्ष से बरामदगी असंभव हो गई.

Ad

K V public

भारतीय सेना ने प्रयास जारी रखा और मानवीय सहयोग का प्रदर्शन करते हुए, भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं ने शव को बरामद करने के लिए समन्वित प्रयास किए. आज 22 मार्च को दोपहर 12 बजे (भारतीय समयानुसार) उरी सेक्टर में कमान अमन सेतु पर पाकिस्तानी अधिकारियों ने दोनों लापता शव औपचारिक रूप से भारतीय सेना को सौंप दिए गए. यह जानकारी भारतीय सेना ने आधिकारिक रुप से दी है. 

Ad

P K mukharjee

Navneeta

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB