Movie prime
Ad

तमिल एक्टर विजय की करूर रैली भगदड़ में मौतों का आंकड़ा पहुंचा 40, TVK नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज

95 घायलों में से 51 आईसीयू में, बढ़ सकता है मौतों का आंकड़ा

Ad

 
karur raily
WhatsApp Group Join Now

Ad

TVK पार्टी ने मद्रास हाईकोर्ट में मामले की जांच के लिए अपील की, कहा-भगदड़ हादसा नहीं साजिश 

नई दिल्ली। तमिल एक्टर विजय की करूर रैली में भगदड़ में रविवार को मरने वालों का की संख्या 40 तक पहुंच गई। मृतकों में 16 महिलाएं और 10 बच्चे भी शामिल हैं। इसमें 95 लोग घायल हैं, 51 लोगों की हालत गंभीर है और उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। इसलिए मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। इस बीच पुलिस ने इस मामले में विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) के नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि टीवीके पार्टी ने मद्रास हाईकोर्ट में मामले की जांच के लिए अपील की है। पार्टी ने कहना है कि यह भगदड़ हादसा नहीं साजिश है। गौरतलब है कि शनिवार को एक्टर विजय की चुनावी रैली में भगदड़ मच गई थी।

Ad
Ad

karur raily

करूर रैली में भगदड़ के बाद घंटों अफरातफरी मची रही। हृदयविदारक घटना को देख सुरक्षित बचे लोग भी सहम गये हैं। उधर, इस हादसे के मामले में गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। एक्टर विजय ने पार्टी के एक्स हैंडल से पोस्ट किया है। इसमें लिखा- ’कल करूर में जो हुआ, उसका हमें दुख है और इस दुख को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं मृतकों के परिजन को 20 लाख और घायलों को 2 लाख की मदद देना चाहता हूं।

Ad

आपको बता दें कि एक्टर विजय ने 2 फरवरी 2024 को टीवीके बनाई थी और 2026 विधानसभा चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा कर दी। अब वह राज्यभर में रैलियां कर रहे हैं। करूर में भी इसी उद्देश्य से रैली आयोजित की गई थी। इस रैली के लिए 10 हजार लोगों की अनुमति थी, जबकि प्रचार इतना जबर्दस्त किया गया था कि करीब 50 हजार की भीड़ जुट गई। देखते ही देखते भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई। अब इस भगदड़ के पीछे कोई साजिश थी या नही, यह जांच का विषय है।

Ad

karur raily

बताया जाता है कि विजय की प्रचार गाड़ी 60 फीट लम्बी थ और 100 फीट चौड़ी सड़क पर इसे खड़ा किया गया। बचे 40 फीट के घेरे में इतनी भीड़ ठसाठस भरी थी। भीड़ से उत्साहित आयोजकों ने इसी भीड़ से वाहन को आगे बढ़ाने का प्रयास किया। लोग वाहन से बचने के लिए पीछे हटने की कोशिश करने लगे। दबाव बढ़ा और इसके बाद  भगदड़ मच गई। भीड़ के दबाव में लोगों का दम घुटने लगा। लोग बेहोश होने लगे। हालत यह थी कि सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस को वहां पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। सबसे दुखद बात यह कि इस भीषण हादसे के बाद एक्टर विजय न तो घायलों और न ही मृतकों के परिजनों से मिले। बल्कि चार्टर्ड फ्लाइट से चेन्नई चले गये। इस हादसे को लेकर उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता मणि ने एक्टर विजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और SIT से जांच कराने की मांग  की है। 

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB