
तमिल एक्टर विजय की करूर रैली में भगदड़, 31 लोगों की मौत, कई घायल
मची रही अफरातफरी, 6 बच्चों और छह महिलाओं समेत 40 को अस्पताल में भर्ती



मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मौके पर मंत्रियों-अधिकारियों को भेजा
नई दिल्ली। तमिल एक्टर और (TVK) चीफ विजय की करूर रैली में शनिवार को भीषण हादसा हो गया। अत्यधिक भीड़़ हो जाने के कारण भगदड़़ मच गई। मिली खबरों के अनुसार अब तक 31 लोगों के मौत की खबर है। मीडिया रिपोर्ट में मौत के आंकड़े अलग-अलग बताए जा रहे हैं। बताया जाता है कि 6 बच्चों और छह महिलाओं समेत 40 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भगदड़ के हालात ऐसे थे कि स्थिति को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया था। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस को भीड़ के बीच से निकलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। घटना की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मौके पर मंत्रियों-अधिकारियों को भेजा है।


स्टालिन रविवार को घटनास्थल पर जा सकते हैं। मौके पर मौजूद विजय ने स्थिति को देखते ही तुरंत भाषण रोक दिया और मंच से पानी की बोतलें भीड़ की ओर फेंककर मदद की कोशिश की। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने करूर की घटना पर चिंता जताई है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने पूर्व मंत्री वी. सेंथिलबालाजी, स्वास्थ्य मंत्री मा. सुब्रमणियन और जिला कलेक्टर को अस्पताल में भर्ती लोगों को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराएं। सीएम ने तिरुचिरापल्ली के मंत्री अन्बिल महेश को भी राहत कार्यों में हर संभव मदद का आदेश दिया। इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों को हालात को नियंत्रित करने के लिए कार्रवाई में तेजी लाने को कहा है।

आपको बता दें कि तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) चीफ विजय की नमक्कल और करूर में चुनावी रैलियों के दौरान भीड़़ जमकर उमड़ी। विजय ने रैलियों के दौरान डीएमके और एआईएडीएमके पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा से गठबंधन नहीं करेगी और न ही झूठे वायदे करेगी। राज्य सरकार पर स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छ पानी, सड़क, सुरक्षा समेत बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध न कराने का आरोप लगाया। एक्टर विजय ने कहा कि 2026 का असली मुकाबला डीएमके और टीवीके के बीच होगा। इस दौरान जनता की ताकत बनाम भ्रष्ट शासन की लड़ाई होगी। इसके साथ ही विजय ने हर शनिवार को राज्यभर के विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करने की बात कही।


