नेहा सिंह राठौर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक
पहलगाम आतंकी हमले और सोशल मीडिया पोस्ट विवाद में शीर्ष अदालत ने यूपी सरकार को नोटिस जारी किया
नई दिल्ली। लोक गायिका और सामाजिक मुद्दों पर मुखर रहने वाली नेहा सिंह राठौर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। पहलगाम आतंकी हमले और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर किए गए कथित विवादित सोशल मीडिया पोस्ट के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी है।



यह आदेश जस्टिस जे.के. माहेश्वरी और जस्टिस अतुल एस. चंदूरकर की पीठ ने सुनवाई के दौरान दिया।
यूपी सरकार और शिकायतकर्ता को नोटिस
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार और शिकायतकर्ता अभय प्रताप सिंह को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इसके साथ ही अदालत ने स्पष्ट किया है कि जांच प्रक्रिया में सहयोग करना अनिवार्य होगा।

19 जनवरी को पूछताछ में शामिल होने के निर्देश
शीर्ष अदालत ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने के साथ-साथ नेहा सिंह राठौर को 19 जनवरी को पुलिस पूछताछ में शामिल होने का निर्देश भी दिया है।
कोर्ट ने यह भी कहा है कि यदि जांच में सहयोग नहीं किया गया तो इसे गंभीरता से लिया जाएगा।

हाई कोर्ट से नहीं मिली थी राहत
इससे पहले नेहा सिंह राठौर ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था। इसके बाद गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जहां से उन्हें फिलहाल राहत मिली है।
क्या हैं आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहा सिंह राठौर के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कथित तौर पर देश विरोधी और भड़काऊ टिप्पणियां कीं। बताया गया है कि इन पोस्टों से
दो समुदायों के बीच नफरत फैलने और राष्ट्रीय अखंडता प्रभावित होने की आशंका जताई गई। गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हुई थी, जिसके बाद देशभर में शोक और आक्रोश का माहौल था।
पुलिस क्या पूछेगी
रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस 19 जनवरी को सोशल मीडिया पोस्ट के पीछे की मंशा, पोस्ट से जुड़े तथ्य और मामले से संबंधित अन्य पहलुओं पर नेहा सिंह राठौर से पूछताछ करेगी।
सुप्रीम कोर्ट से राहत के बाद नेहा की प्रतिक्रिया
शीर्ष अदालत से राहत मिलने के बाद नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर संक्षिप्त प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा-“माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने मेरी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। इस बड़ी राहत के लिए आपका धन्यवाद।”
