Movie prime
Ad


Stock Market Today: 2026 के पहले दिन शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, Sensex-Nifty सपाट बंद

FMCG और Pharma शेयरों में बिकवाली, Auto-IT-Metal में खरीदारी, 130 से ज्यादा स्टॉक्स ने बनाया 52-वीक हाई

Ad

 
Nifty
WhatsApp Group Join Now

Ad

नई दिल्ली | भदैनी मिरर
साल 2026 के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार ने सकारात्मक शुरुआत की, लेकिन दिन के मध्य मुनाफावसूली के चलते शुरुआती बढ़त गंवा दी। अंततः बाजार सीमित दायरे में कारोबार करते हुए लगभग सपाट स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 32 अंक या 0.04 प्रतिशत गिरकर 85,188.60 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 16.95 अंक या 0.06 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 26,146.55 पर बंद हुआ।
बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.3 प्रतिशत की तेजी रही, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स लगभग सपाट रहा।

Ad
Ad
Ad

दिनभर सीमित दायरे में रहा बाजार

बाजार ने दिन की शुरुआत मजबूती के साथ की और निफ्टी 26,200 के करीब पहुंचा, लेकिन दोपहर बाद मुनाफावसूली हावी हो गई। इसके चलते बाजार पूरे सत्र में एक संकरे दायरे में ही कारोबार करता नजर आया।

सेक्टोरल परफॉर्मेंस

सेक्टोरल फ्रंट पर FMCG इंडेक्स में करीब 3 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई, जबकि फार्मा इंडेक्स 0.4 प्रतिशत फिसला। वहीं दूसरी ओर ऑटो, आईटी, मेटल, पावर, टेलीकॉम और PSU बैंक इंडेक्स में 0.4 से 1.5 प्रतिशत तक की मजबूती देखने को मिली।

Ad

निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स

निफ्टी पर Eternal, NTPC, Bajaj Auto, Shriram Finance और Wipro प्रमुख बढ़त वाले शेयर रहे।
वहीं ITC, Bajaj Finance, Dr Reddy’s Labs, ONGC और Tata Consumer दबाव में नजर आए।

स्टॉक्स की चाल

  • Blue Dart Express के शेयर टैक्स डिमांड घटने की खबर पर 2.5% चढ़े।
  • Jindal Poly Films के शेयर Q2 में नुकसान की रिपोर्ट के बाद 2% गिरे।
  • ITC के शेयरों में करीब 9% की तेज गिरावट आई।
  • Godfrey Phillips के शेयरों में 17% की भारी गिरावट दर्ज की गई, कारण – सरकार द्वारा सिगरेट पर नई एक्साइज ड्यूटी।

ऑटो और टेलीकॉम में तेजी

  • Escorts Kubota के शेयर ट्रैक्टर बिक्री में 38.5% उछाल के बाद 2% चढ़े।
  • Vodafone Idea के शेयर Vodafone Group से समझौते के बाद 8% उछले।
  • SML Mahindra के शेयर बिक्री में 67% बढ़ोतरी के चलते 3% चढ़े।
  • Steel Strips Wheels के शेयरों में 22% बिक्री बढ़ने से 8% की तेजी आई।

130 से ज्यादा स्टॉक्स ने बनाया 52-वीक हाई

Ad

आज के कारोबार में 130 से अधिक शेयरों ने 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर छुआ। इनमें Ashok Leyland, Adani Energy, APL Apollo, Bank of Maharashtra, TVS Motor, Graphite India, Shriram Finance, IIFL Finance, L&T Finance, Phoenix Mills, SAIL, Hindalco Industries, Reliance Industries, Titan Company, HPCL, BPCL, Indus Towers जैसे बड़े नाम शामिल रहे।

आगे की नजर

निवेशकों की नजर अब इस बात पर टिकी है कि क्या 2026 में निफ्टी 30,000 के स्तर को पार कर पाएगा। फिलहाल बाजार की चाल सेक्टोरल रोटेशन और ग्लोबल संकेतों पर निर्भर रहने की संभावना है।

Ad