Movie prime
Ad

Spain Train Accident: स्पेन में भीषण ट्रेन हादसा, 39 की मौत; EAM जयशंकर ने जताया शोक

कोर्डोबा के पास हाई-स्पीड ट्रेनों की टक्कर, मलबे में तब्दील हुए डिब्बे; करीब 500 यात्री थे सवार

Ad

 
jaishanker
WhatsApp Group Join Now

Ad

स्पेन के दक्षिणी हिस्से में रविवार शाम एक भीषण रेल हादसे में कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। यह हादसा कोर्डोबा (Córdoba) शहर के पास Adamuz इलाके में हुआ, जहां एक हाई-स्पीड ट्रेन पटरी से उतरकर दूसरी ट्रेन से टकरा गई।

Ad
Ad
Ad

हादसे पर भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, “स्पेन के कोर्डोबा के पास हुए इस दुखद ट्रेन हादसे के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।”

Ad

जयशंकर ने हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।

कैसे हुआ हादसा

रेल ऑपरेटर के अनुसार, मालागा से मैड्रिड जा रही एक हाई-स्पीड ट्रेन अचानक पटरी से उतर गई और सामने से आ रही मैड्रिड से हुएलवा (Huelva) जा रही ट्रेन से टकरा गई। दोनों ट्रेनों में कुल मिलाकर करीब 500 यात्री सवार थे।

Ad

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के शुरुआती दो डिब्बे पटरी से उतरकर लगभग 4 मीटर नीचे ढलान में जा गिरे और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

राहत और बचाव कार्य जारी
 
स्पेन के परिवहन मंत्री ऑस्कर पुएंते ने बताया कि सबसे ज्यादा मौतें उन्हीं डिब्बों में हुई हैं जो नीचे गिर गए थे। वहीं, अंडालूसिया क्षेत्र के राष्ट्रपति जुआनमा मोरेनो ने कहा कि सोमवार सुबह तक भी आपातकालीन टीमें मलबे के ढेर में फंसे लोगों की तलाश में जुटी हुई थीं।
हादसे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। स्पेन सरकार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शोक

इस दर्दनाक हादसे के बाद दुनियाभर से संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं। कई देशों के नेताओं ने स्पेन सरकार और पीड़ित परिवारों के प्रति सहानुभूति जताई है।
 

Ad