Movie prime

थाई स्पा सेंटर पर छापेमारी, थाईलैंड की छह महिलाएं पकड़ी गईं
 


वाराणसी की संचालिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Ad

 
spa center
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

लखनऊ, भदैनी मिरर। सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में स्थित लुलु मॉल के पास स्काईलाइन प्लाजा के ब्लू बेरी थाई स्पा सेंटर पर रविवार को पुलिस और विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान थाईलैंड की छह महिलाओं को पकड़ा गया जो स्पा सेंटर में कार्यरत थीं और वीजा अवधि समाप्त होने के बावजूद अवैध रूप से देश में रह रही थीं.

Ad

स्पा सेंटर बना अवैध ठिकाना 


पुलिस जांच में सामने आया कि सभी महिलाएं बिजनेस वीजा पर भारत आई थीं, लेकिन वीजा की अवधि दो माह पूर्व ही समाप्त हो चुकी थी. इसके बावजूद वे स्पा सेंटर में काम कर रही थीं और यहीं पर रह भी रही थीं. उनके पास न तो कोई रेंट एग्रीमेंट था, न ही स्थानीय पुलिस थाने को कोई सूचना दी गई थी. साथ ही, विदेशियों की जानकारी हेतु आवश्यक फॉर्म-सी भी उपलब्ध नहीं था.

Ad


संचालिका के खिलाफ केस दर्ज
 

  
इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने स्पा सेंटर की संचालिका सिमरन, जो वाराणसी की रहने वाली है, के खिलाफ दरोगा विपिन प्रताप सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है. एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि स्पा सेंटर स्काईलाइन प्लाजा की दूसरी मंजिल पर संचालित किया जा रहा था. सेंटर की मैनेजर नचुनार्ट टुंगक्राथोक, जो खुद भी थाई नागरिक है, ने पूछताछ में बताया कि वह सिर्फ देखरेख का काम करती है, मालिकाना हक सिमरन का है. सभी विदेशी महिलाएं सिमरन के कहने पर थाईलैंड से भारत लाई गई थीं.

Ad

जांच में जुटी पुलिस  

इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि थाईलैंड की महिलाओं से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिनके आधार पर आगे की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि स्पा सेंटर की गतिविधियों, महिला कर्मियों के वीजा स्टेटस और संचालिका की भूमिका को लेकर विस्तृत छानबीन की जा रही है. सभी संबंधित दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं और एफआरआरओ की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

Navneeta

Ad

Ad