
SIR-वोट चोरी के खिलाफ विपक्ष के मार्च को पुलिस ने रोका, प्रियंका-राहुल गांधी समेत कई सांसद हिरासत में


दिल्ली में संसद भवन से चुनाव आयोग की ओर जा रहे INDIA ब्लॉक के मार्च को पुलिस ने रोक दिया। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, संजय राउत और सागरिका घोष समेत कई वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में लिया गया। प्रियंका गांधी को पुलिस वैन में बैठाया गया, जहां उन्होंने सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा, “सरकार डरपोक है, सरकार कायर है।”



"संविधान बचाने की लड़ाई"- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने हिरासत में लिए जाने के बाद कहा, “यह राजनीतिक लड़ाई नहीं, बल्कि संविधान को बचाने की लड़ाई है। हम सिर्फ साफ-सुथरी वोटर लिस्ट चाहते हैं। यह एक व्यक्ति, एक वोट के अधिकार की लड़ाई है।” उन्होंने दावा किया कि सत्ता पक्ष सच बोलने से डर रहा है और देश के सामने सच्चाई उजागर नहीं करना चाहता।


#WATCH | Delhi: Congress MP Priyanka Gandhi Vadra says, "Dare hue hai. Sarkaar kaayar hai."
— ANI (@ANI) August 11, 2025
Delhi Police detained INDIA bloc MPs, including Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi Vadra, Sanjay Raut, and Sagarika Ghose, among others, who were protesting against the SIR and staged a march… https://t.co/GPvb7VcoH4 pic.twitter.com/nnA2tpXC8T

SIR और वोट चोरी के खिलाफ विरोध
INDIA ब्लॉक का यह मार्च विशेष समरी रिवीजन (SIR) और कथित वोटर धोखाधड़ी के विरोध में आयोजित किया गया था। संसद से चुनाव आयोग कार्यालय तक जाने वाले इस मार्च को पुलिस ने बीच में ही रोक दिया और हिरासत में लिए गए नेताओं को संसद मार्ग थाने ले जाया गया।
सरकार किससे डर रही है?- खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सांसदों की गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए कहा, “मुझे समझ नहीं आता कि सरकार किससे डर रही है। यह VVIP लोगों का शांतिपूर्ण विरोध था।” उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग इस मामले को बेहतर ढंग से संभाल सकता था और यह अफसोसजनक है कि सभी दलों से केवल 30 सांसद भी शांतिपूर्वक मार्च नहीं कर पाए।

