Movie prime
Ad

Gold Price Fall का असर: Manappuram, Muthoot Finance और IIFL Finance के शेयर 2% तक गिरे

सोने की कीमतों में तेज गिरावट के बाद गोल्ड फाइनेंसर शेयरों में मुनाफावसूली, निवेशकों में सतर्कता

Ad

 
Gold
WhatsApp Group Join Now

Ad

नई दिल्ली। सोमवार, 29 दिसंबर को शेयर बाजार में गोल्ड फाइनेंसर कंपनियों के शेयरों में दबाव देखने को मिला। सोने की कीमतों में तेज करेक्शन के बाद Manappuram Finance, Muthoot Finance और IIFL Finance के शेयर इंट्राडे कारोबार में 2 प्रतिशत से ज्यादा गिर गए।

Ad
Ad
Ad

कारोबार के दौरान Manappuram Finance का शेयर अपने दिन के उच्चतम स्तर से करीब 2.4 प्रतिशत टूट गया। वहीं Muthoot Finance और IIFL Finance के शेयरों में भी 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। यह गिरावट सीधे तौर पर सोने की कीमतों में आई कमजोरी से जुड़ी मानी जा रही है।

Ad

सोने की कीमतों में क्यों आई गिरावट?

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फरवरी एक्सपायरी वाला सोना हाल ही में अपने लाइफटाइम हाई ₹1,40,465 प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंचा था। लेकिन सोमवार को इसमें करीब 2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और भाव फिसलकर ₹1,37,646 प्रति 10 ग्राम तक आ गया।

Ad

अप्रैल, जून और अगस्त एक्सपायरी वाले गोल्ड फ्यूचर्स भी लाल निशान में कारोबार करते नजर आए।

 

 अंतरराष्ट्रीय कारण भी जिम्मेदार

रॉयटर्स के अनुसार, KCM Trade के चीफ मार्केट एनालिस्ट टिम वाटरर ने कहा कि “मुनाफावसूली और डोनाल्ड ट्रंप व यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच संभावित शांति समझौते को लेकर सकारात्मक बातचीत की खबरों ने सोना और चांदी दोनों पर दबाव डाला है।”

गोल्ड फाइनेंसर शेयरों का हालिया प्रदर्शन

हालांकि गिरावट के बावजूद, गोल्ड फाइनेंसर कंपनियों के शेयरों ने बीते महीनों में जबरदस्त तेजी दिखाई है—

 

Manappuram Finance

  •   26 दिसंबर को ₹318.90 का नया 52-सप्ताह उच्च स्तर
  •   10 महीनों में 89% की तेजी
  •   2025 में अब तक 62% की बढ़त
  •   पिछले 3 सालों में 179% रिटर्न

Muthoot Finance

  • 24 दिसंबर को ₹3,890 का नया 52-सप्ताह उच्च स्तर
  • 8 महीनों में 98% की तेजी
  • 2025 में करीब 70% की बढ़त

IIFL Finance

  • 26 दिसंबर को ₹607.55 का नया 52-सप्ताह उच्च स्तर
  •  9 महीनों में 117% की छलांग
  •  2025 में अब तक 42% की तेजी

 सोने की तेजी क्यों होती है फाइनेंसर कंपनियों के लिए फायदेमंद?

सोने की कीमतें बढ़ने से गोल्ड लोन कंपनियों को फायदा होता है, क्योंकि गिरवी रखे गए सोने का मूल्य बढ़ जाता है। इससे डिफॉल्ट का जोखिम कम होता है और कंपनियों की बैलेंस शीट मजबूत होती है। यही वजह है कि हालिया महीनों में इन शेयरों में तेज उछाल देखने को मिला था।

 डिस्क्लेमर

यह खबर केवल सूचना के उद्देश्य से है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है। निवेश से पहले किसी प्रमाणित वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें।
 

Ad