Movie prime
Ad

Share Market 15 Dec: उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद लाल निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 54 अंक टूटा

सुबह की भारी गिरावट से उबरने की कोशिश के बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद; रुपये में कमजोरी और वैश्विक संकेतों का असर।

Ad

 
share market copy
WhatsApp Group Join Now

Ad

नई दिल्ली।  सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 15 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद लाल निशान पर बंद हुआ। दिन की शुरुआत तेज गिरावट के साथ हुई थी, हालांकि दोपहर तक बाजार ने काफी हद तक रिकवरी दिखाई, लेकिन अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नुकसान में बंद हुए।

Ad
Ad
Ad

कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स
➡ 54.30 अंक (0.06%) गिरकर 85,213.36 पर बंद हुआ।

वहीं, एनएसई निफ्टी 50
➡ 19.65 अंक (0.08%) फिसलकर 26,027.30 के स्तर पर बंद हुआ।


दिनभर ऐसा रहा बाजार का हाल

सुबह के सत्र में बाजार पर जबरदस्त दबाव देखने को मिला। एक समय सेंसेक्स 375 अंक गिरकर 84,891.75 तक पहुंच गया था, जबकि निफ्टी 116 अंक टूटकर 25,930 पर आ गया था।
दोपहर के कारोबार में बैंकिंग और आईटी शेयरों में खरीदारी से बाजार ने नुकसान की भरपाई की, लेकिन यह तेजी टिक नहीं सकी।

Ad

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

30 शेयरों वाले सेंसेक्स में से:

  • 14 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए
  • 16 शेयर गिरावट में रहे

टॉप लूजर्स

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा
  • मारुति सुजुकी
  • अडानी पोर्ट्स
  • भारती एयरटेल
  • एक्सिस बैंक

टॉप गेनर्स

  • टाटा स्टील
  • इंफोसिस
  • बीईएल
  • कोटक महिंद्रा बैंक
  • एशियन पेंट्स

रुपये में रिकॉर्ड कमजोरी

सोमवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गया। रुपया 0.2% कमजोर होकर 90.6475 प्रति डॉलर तक पहुंच गया।
अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता में अनिश्चितता और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली से रुपये पर दबाव बना रहा।

Ad

वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेत

  1. एशियाई बाजारों में गिरावट
  2. MSCI एशिया इंडेक्स 0.4% टूटा
  3. दक्षिण कोरिया का बाजार 2% से ज्यादा गिरा
  4. हैंग सेंग फ्यूचर्स करीब 1% नीचे

वॉल स्ट्रीट का हाल

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए—

  • S&P 500: 1.07% गिरावट
  • Nasdaq: 1.69% फिसला
  • Dow Jones: 0.51% की गिरावट

गिफ्ट निफ्टी और बाजार की ओपनिंग

गिफ्ट निफ्टी में कमजोरी के संकेत पहले ही मिल गए थे।
➡ गिफ्ट निफ्टी करीब 98 अंक गिरकर 26,037 के आसपास कारोबार कर रहा था, जिससे घरेलू बाजारों में कमजोर शुरुआत हुई।

कमोडिटी और क्रिप्टो अपडेट

  • सोना: 4,306 डॉलर प्रति औंस के आसपास
  • चांदी: 62 डॉलर के करीब
  • कच्चा : तेल दो महीने के निचले स्तर से उबरकर 58 डॉलर प्रति बैरल
  • बिटकॉइन : 89,000 डॉलर से नीचे फिसला
  • ईथर: 3,104 डॉलर के आसपास कारोबार

निवेशकों के लिए संकेत

विशेषज्ञों के मुताबिक,

  • वैश्विक बाजारों की कमजोरी
  • डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट
  • केंद्रीय बैंकों के ब्याज दर फैसलों से पहले सतर्कता

इन कारणों से आने वाले दिनों में भी बाजार में वोलैटिलिटी बनी रह सकती है।
 

Ad