
ऑपरेशन सिंदूर" का शंकराचार्य ने किया स्वागत, बोले- पाकिस्तान को 100 साल पीछे धकेल देने की जरूरत




वाराणसी,भदैनी मिरर। भारत द्वारा पाकिस्तान में छुपे आतंकी ठिकानों पर की गई सटीक और निर्णायक सैन्य कार्रवाई "ऑपरेशन सिंदूर" पर देशभर में प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। इस बीच ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने अपने तीखे और राष्ट्रवादी बयान में इस ऑपरेशन का जोरदार समर्थन करते हुए पाकिस्तान को चेतावनी दी है।


शंकराचार्य जी ने कहा: "हम पाकिस्तान में छुपे आतंकियों पर की गई इस कार्रवाई का स्वागत करते हैं, परन्तु भारत सरकार को यहीं नहीं रुकना चाहिए। यह सिर्फ शुरुआत है। अब कार्रवाई ऐसी हो कि पाकिस्तान आने वाले 100 वर्षों तक भारत की ओर आँख उठाकर देखने की हिम्मत न करे।"
शंकराचार्य ने पाकिस्तान को आतंक का पनाहगार बताते हुए कहा "जो देश आतंकियों को छुपाता है, उन्हें प्रशिक्षण देता है, और हथियार देता है — वह भी उतना ही गुनहगार है जितना खुद आतंकवादी। पाकिस्तान को अब अपने पापों का मूल्य चुकाना होगा।"


ऑपरेशन के नाम को लेकर उन्होंने कहा: "इस ऑपरेशन को 'सिंदूर' नाम देना एक प्रतीकात्मक और चेतावनीपूर्ण कदम है। जिन्होंने देश की बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ा, अब उनकी खोपड़ी पर वही सिंदूर चढ़ेगा।"
शंकराचार्य ने यह भी कहा कि भारत की जनता इस तरह की निर्णायक कार्रवाई की बहुत समय से प्रतीक्षा कर रही थी। हर बार केवल निंदा और बयानबाज़ी से अब जनता संतुष्ट नहीं होती।


