Movie prime
Ad

तेजस क्रैश में शहीद विंग कमांडर नमांश स्याल को सुलुर एयरबेस पर अंतिम सलामी; पत्नी अफशां रोकर हुईं बेसुध

दुबई एयर शो के दौरान तेजस विमान दुर्घटना में शहादत देने वाले विंग कमांडर नमांश स्याल का पार्थिव शरीर सुलुर एयर स्टेशन लाया गया। वरिष्ठ अधिकारियों और परिजनों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी, पत्नी अफशां का दर्दनाक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में।

Ad

 
Wing Commander Namansh Syal
WhatsApp Group Join Now

Ad

दुबई एयर शो के दौरान तेजस लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से जान गंवाने वाले विंग कमांडर नमांश स्याल को रविवार को तमिलनाडु के सुलुर वायुसेना स्टेशन पर पूरे सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी गई। जब उनका पार्थिव शरीर एयरबेस पर पहुंचा, तो वहां मौजूद परिजनों और जवानों की आंखें नम हो गईं। इस दौरान उनकी पत्नी अफशां स्याल खुद को संभाल नहीं सकीं और रोते हुए बेसुध हो गईं। उनका भावुक कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है।

Ad
Ad
Ad

दुबई से कोयंबटूर लाया गया पार्थिव शरीर

दुबई से कोयंबटूर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद पार्थिव शरीर को वायुसेना स्टेशन सुलुर लाया गया, जहां एयरबेस के वरिष्ठ अधिकारियों ने सम्मानपूर्वक श्रद्धांजलि दी। जानकारी के अनुसार, विंग कमांडर स्याल सुलुर एयरबेस पर ही तैनात थे और यहीं से तेजस लेकर दुबई एयर शो में शामिल होने गए थे।

Ad

कोयंबटूर के जिला कलेक्टर पवनकुमार जी गिरिअप्पनावर ने स्टेशन पर पुष्पचक्र अर्पित कर अंतिम सम्मान दिया। श्रद्धांजलि के बाद पार्थिव शरीर को हवाई मार्ग से उनके पैतृक राज्य हिमाचल प्रदेश रवाना किया गया।


भारतीय वायुसेना ने जताया गहरा शोक

भारतीय वायुसेना ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए विंग कमांडर नमांश स्याल के निधन को राष्ट्र की अपूरणीय क्षति बताया। वायुसेना ने लिखा- “विंग कमांडर स्याल एक समर्पित फाइटर पायलट और उच्च कोटि के प्रोफेशनल थे। उन्होंने असाधारण कौशल, अटूट प्रतिबद्धता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ राष्ट्र की सेवा की।”

Ad

वायुसेना ने आगे कहा कि उनकी गरिमापूर्ण व्यक्तित्व और सेवाभाव ने उन्हें अपार सम्मान दिलाया। यूएई अधिकारियों, भारतीय दूतावास और सहयोगियों द्वारा दी गई अंतिम विदाई में भी यह सम्मान साफ दिखाई दिया।

शहीद के परिवार के साथ वायुसेना

वायुसेना ने आश्वासन दिया कि वह इस कठिन समय में शहीद के परिवार के साथ खड़ी है और देश उनके साहस, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण की विरासत को हमेशा याद रखेगा।

Ad