Movie prime
Ad

Sensex Nifty Stock Market: तेज गिरावट के बाद बुल की दमदार वापसी, सेंसेक्स 1000 अंकों तक संभला; निफ्टी 25,800 के करीब बंद

भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर सकारात्मक संकेतों से बाजार में आई जोरदार रिकवरी, मेटल और बैंकिंग शेयरों में दिखी मजबूती

Ad

 
sensex
WhatsApp Group Join Now

Ad

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार की शुरुआत में भारी गिरावट के बाद अचानक आई जोरदार रिकवरी ने निवेशकों और बाजार के जानकारों को चौंका दिया। दिनभर के अस्थिर कारोबार के बावजूद अंत में बाजार हरे निशान पर बंद होने में सफल रहा।

Ad
Ad
Ad

कारोबार बंद होने पर बीएसई सेंसेक्स 301.93 अंक या 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83,878.17 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 106.95 अंक या 0.42 प्रतिशत चढ़कर 25,790.25 पर बंद हुआ।
मार्केट ब्रेथ की बात करें तो 1365 शेयरों में तेजी, 2561 शेयरों में गिरावट, जबकि 158 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए।

Ad

भारत-अमेरिका ट्रेड डील से बाजार को सहारा

भारतीय शेयर बाजार में यह रिकवरी भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर जारी सक्रिय बातचीत के संकेतों के बाद देखने को मिली। अमेरिका के नए नियुक्त भारत स्थित राजदूत सर्जियो गोर ने कहा कि दोनों देशों के बीच अगली अहम बातचीत मंगलवार को होने जा रही है। इस बयान के बाद बाजार में भरोसा लौटा और शुरुआती नुकसान की भरपाई हो गई।

Ad

सेक्टोरल परफॉर्मेंस रहा मिला-जुला

सेक्टोरल स्तर पर बाजार का रुख मिश्रित रहा। बैंकिंग, फाइनेंशियल और मेटल सेक्टर में अपेक्षाकृत मजबूती देखने को मिली। FMCG और PSU बैंक शेयरों को भी सीमित सपोर्ट मिला। दूसरी ओर रियल्टी, मीडिया, IT, ऑटो, कैपिटल गुड्स और फार्मा सेक्टर दबाव में रहे।

मेटल इंडेक्स करीब 1.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि ऑटो, IT, मीडिया और रियल्टी इंडेक्स में 0.5 से 2 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। वहीं BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में लगभग 0.7 प्रतिशत की गिरावट रही, जो निवेशकों की सतर्कता को दर्शाता है।

टॉप गेनर्स और लूजर्स

  • टॉप गेनर्स में कोल इंडिया, ट्रेंट, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, JSW स्टील
  • वहीं टॉप लूजर्स में आयशर मोटर्स, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, बजाज ऑटो  शामिल रहे। 

निवेशकों के लिए संकेत

विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक संकेतों, खासकर भारत-अमेरिका ट्रेड डील से जुड़ी खबरों पर बाजार की नजर बनी रहेगी। फिलहाल बाजार में चयनात्मक खरीदारी का रुख दिख रहा है, लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सतर्कता जरूरी है।

डिस्क्लेमर

यह खबर केवल जानकारी के उद्देश्य से तैयार की गई है। इसे किसी भी प्रकार की निवेश सलाह न माना जाए। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें।
 

Ad