सनसनी : युवक की गला रेतकर हत्या के बाद जमशेदपुर में सड़क के किनारे लाश फेंक भागे बदमाश
झारखंड राज्य के जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र में शव मिलने से सनसनी
नहीं हो सकी शिनाख्त, कहीं और हत्या कर शव फेंकने का अंदेशा
जमशेदपुर। झारखंड राज्य के जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र में अज्ञात युवक का शव सड़क किनारे मिलने से सनसनी फैल गई। युवक का गला धारदार हथियार निर्ममता पूर्वक रेत दिया गया था। पुलिस को आशंका है कि उसकी हत्या कहीं अन्यत्र की गई और शव लाकर सड़क के किनारे फेंक कर हत्यारे भाग निकले। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।



सुबह टेल्को थाना क्षेत्र में सड़क के किनारे युवक का शव देख लोगों की भीड़ जुट गई। मृतक के गले पर धारदार हथियार से काटे जाने के निशान हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच की। इससे लगा कि उसकी हत्या कहीं और की गई थी। जिस स्थान पर शव बरामद हुआ है, वहां खून के धब्बे, संघर्ष के कोई संकेत या कोई अन्य आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है। अभी तक शव की पहवान नही हो सकी है। उसके पास से ऐसा कुछ मिला भी नही जिससे उसकी पहचान हो सके।

युवक कौन है, कहां का रहने वाला है और किन परिस्थितियों में उसकी हत्या हुई, पुलिस इसका पता लगाने का प्रयास कर रही है। इसके साथ ही आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट की जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है। पुलिस को उम्मीद है कि उस मार्ग के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से महत्वपूर्ण सुराग लग सकते हैं।

