
BMC चुनाव में सपा का बड़ा दांव: अबू आजमी बोले, अकेले लड़ेंगे 150 सीटों पर इलेक्शन


महाराष्ट्र में आगामी मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने बड़ा फैसला लिया है। पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष और मानखुर्द-शिवाजी नगर से विधायक अबू आजमी ने मंगलवार को दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घोषणा की कि सपा अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी और कुल 150 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी।



यह ऐलान महाविकास अघाड़ी (MVA) के लिए झटका माना जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और शरद पवार गुट के साथ-साथ सपा भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है। इसके बावजूद पार्टी ने स्वतंत्र रूप से मैदान में उतरने का निर्णय लिया है।
"हमारी सोच सांप्रदायिकता मिटाने की"


अबू आजमी ने कहा कि सपा की विचारधारा है कि हिंदू और मुस्लिम आपस में भाईचारे के साथ रहें। उन्होंने कहा, "मस्जिद में अजान हो, मंदिर में पूजा हो और सब मिलकर ‘सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा’ गाएं।" उनके अनुसार, मौजूदा सत्ताधारी ताकतें इस भाईचारे को कमजोर करने का काम कर रही हैं।

कांग्रेस पर दोगलेपन का आरोप
राज ठाकरे के लाउडस्पीकर विवाद पर टिप्पणी करते हुए आजमी ने कांग्रेस को दोगला करार दिया। उन्होंने कहा कि जब सपा के मुद्दे उठते हैं तो कांग्रेस चुप रहती है, लेकिन अन्य मामलों में खुलकर बयान देती है।
एकनाथ शिंदे की नाराज़गी के सवाल पर
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की कथित नाराज़गी पर आजमी ने कहा, "बीजेपी को सोचना चाहिए कि शिंदे साहब ने ही उनकी सरकार बनाई थी। एक चलती हुई सरकार को गिराकर यह बदलाव लाए थे। उस समय वे अच्छे थे, तो अब क्यों नाराज़ होंगे?"
किसानों के सम्मान की अपील
उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि किसानों और मजदूरों का सम्मान किया जाए। आजमी ने कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं, और अगर किसान दुखी रहेंगे तो देश भी खुशहाल नहीं हो सकता। उन्होंने यह भी कहा कि हर सरकार किसानों की भलाई की बात करती है, लेकिन आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

