Movie prime
Ad

इंदौर की ‘सोनम बेवफा‘ के बाद आ गई राजस्थान की ‘अनीता बेवफा‘

अलवर में प्रेमी संग रची पति की हत्या की साजिश, दो लाख की सुपारी देकर करा दी हत्या

Ad

 
Rajasthan
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

शिकंजी में नशीली दवा मिलाकर पिलाई, फिर तकिये से दम घोंटकर मार डाला

पुलिस ने अनीता, प्रेमी काशीराम, विश्वेंद्र जाटव को गिरफ्तार, तीन की तलाश

राजस्थान। मध्यप्रदेश के इंदौर की पति की हत्या करानेवाली ‘सोनम बेवफा‘ का किस्से अभी बंद भी नही हुए कि राजस्थान के अलवर में एक और ‘अनीता बेवफा का जन्म हो गया। राजस्थान के अलवर में आठ जून को वीरू जाटव की संदिग्ध मौत का पुलिस जो खुलासा किया उससे सबकी आंखें फटी रह गईं। इस अनीता ने भी प्रेमी के साथ मिलकर चार बदमाशों को दो लाख रूपये की सुपारी दी और अपने घर बुलवाकर तकिये से मुंह दबवाकर पति को मौत के घाट उतवा दिया। यही नही सुबह परिवारवालों को बीमारी से मौत की कहानी बताई और दहाड़े मारकर ऐसा रो रही थी कि मानो उसका सबकुछ लुट गया। लेकिन परिवारवालों ने वीरू जाटव के शव पर चोट के निशान और टूटे दांत देखे तो उन्हें संदेह हो गया। भाई गब्बर ने रिपोर्ट दर्ज कराई और जांच शुरू हुई तो पता चला कि अनीता ने ही प्रेमी काशीराम के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। दो लाख रूपये देकर चार सुपारी किलरों को बुलवाया और पति की हत्या करवा दी। पुलिस ने अनीता, उसके प्रेमी काशीराम, हत्या में शामिल दोस्त विश्वेंद्र जाटव को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य तीन की तलाश में दबिश जारी है।

Ad
Ad

Rajasthan

गौरतलब है कि सोनम ने पति राजा रघुवंशी को हनीमून के बहाने मेघायल के शिलांग ले जाकर पहाड़ी पर मौत के घाट उतराया था। इधर, अनीता ने घर में ही पति वीरू का काम तमाम करा दिया। अलवर पुलिस के अनुसार, अनीता और काशीराम के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे। अनीता परचून की दुकान चलाती थी जहां काशीराम कचौरी का ठेला लगाने के बहाने सामान लेने आता था। यहीं से दोनों की नजदीकियां बढ़ीं। वीरू को दोनों के रिश्ते पर शक हो गया था और उसने अनीता पर सख्ती शुरू कर दी थी। इससे तंग आकर दोनों ने वीरू को रास्ते से हटाने की साजिश रची। साजिश के तहत 7 जून की रात अनीता और वीरू अपने पुराने मकान में थे। अनीता ने प्रेमी काशीराम को बता दिया था कि घर का मुख्य गेट खुला रहेगा। रात दो बजे अनीता का प्रेमी काशीराम चार युवकों के साथ बाइक से पहुंचा। इसके बाद काशीराम और उसके साथ के चार युवक घर में घुसे। इससे पहले अनीता ने पति को नशीली दवा मिलाकर शिकंजी पिला दी थी और वह पूरी तरह बेहोश रहा।

Ad
Ad

इसके बाद पांचों ने मिलकर तकिये से गला घोंटकर वीरू की हत्या कर दी। इस दौरान अनीता बालकनी में खड़ी होकर सब देखती रही। हत्या के बाद सभी आरोपित फरार हो गए। दूसरे दिन सुबह अनीता ने नाटक शुरू किया। उसने परिवार वालों को बताया कि वीरू की तबीयत खराब है। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दहाड़े मारकर ऐसा रो रही थी कि मानो उसका सबकुछ लुट गया। लेकिन वीरू के शरीर पर चोट के निशान और टूटे दांत देखकर परिवार को शक हो गया। पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि हो गई। वीरू के भाई गब्बर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद मामले के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। हत्यारों की पहचान के साथ अनीता की साजिश का पता चल गया। पता चला कि जिस समय वीरू की हत्या हो रही थी उसी दौरान वीरू का बेटा जाग गया। अनीता ने उसे डरा-धमकाकर दूसरे कमरे में भेज दिया और चुप रहने की धमकी दी थी। 

Ad

अंतिम संस्कार में भी शामिल रहा हत्यारा प्रेमी काशीराम, दोनों की थी दूसरी शादी

हत्या के बाद अनीता ने नाटक पर नाटक किये जा रही थी। परिवारवालों को पति के मौत की सूचना देने के साथ ही उसने प्रेमी काशीराम को भी बुलवा लिया था। वीरू के अंतिम संस्कार तक प्रेमी काशीराम परिवार के साथ बना रहा। आपको बता दें कि वीरू और अनीता का प्रेम विवाह हुआ था। वीरू की पहली पत्नी से एक बेटा था जिसकी शादी हत्या से 15 दिन पहले हुई थी। अनीता भी अपने पहले पति को छोड़कर वीरू के पास आई थी और उसका एक बेटा था। अनीता ने दो शादियां करने के बाद अब तीसरे यानी काशीराम के संग रहने की योजना बनाई थी। लेकिन कहावत है कि हर किसी के पाप का अंत तो होता ही हैं। पुलिस के पास हत्या से सम्बंधित पर्याप्त साक्ष्य और परिवारवालों की गवाही है। अब जिस प्रेमी के साथ वह खुशहाल जीवन का सपना देख रही थी उसके साथ जेल की चक्की पिसेगी।

Ad

Ad