राजस्थान हादसा: जयपुर में डंपर ने मचाया कहर, 300 मीटर तक रौंदे वाहन और लोग; 13 की मौत, 50 घायल
हरमाड़ा इलाके की लोहा मंडी रोड पर ब्रेक फेल डंपर ने एक के बाद एक कई गाड़ियों को कुचला — सड़क पर मचा कोहराम, चश्मदीद बोले “सब कुछ कुछ सेकंड में खत्म हो गया।”

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के हरमाड़ा इलाके में सोमवार दोपहर एक भयावह सड़क हादसे ने पूरे शहर को हिला दिया। लोहा मंडी रोड नंबर 14 पर एक तेज रफ्तार डंपर ने करीब 300 मीटर तक 10 से अधिक गाड़ियों और राहगीरों को रौंद दिया, जिससे 13 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गए। हादसे की भयावहता ऐसी थी कि सड़क पर चारों ओर खून और मलबा फैल गया।




कैसे हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, हादसा दोपहर करीब 1 बजे हुआ। डंपर खाली था और हाईवे पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था, तभी उसका ब्रेक फेल हो गया। चालक ने नियंत्रण खो दिया और डंपर ने पहले एक कार को टक्कर मारी, फिर कई बाइक, ऑटो और अन्य गाड़ियों को कुचल दिया। चश्मदीदों के मुताबिक, डंपर रुकने से पहले 300 मीटर तक मौत का तांडव मचाता रहा।

घटनास्थल पर हाहाकार, लोग खुद बने मददगार
टक्कर के बाद पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग सबसे पहले मदद के लिए दौड़े और गाड़ियों में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की। कई घायल सड़क पर तड़प रहे थे। लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट करते हुए राहत कार्य शुरू किया।
घायलों को कांवटिया अस्पताल और एसएमएस ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।


पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
हरमाड़ा थाना पुलिस, फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से डंपर को हटाया गया और मलबे में फंसे लोगों को कटिंग मशीनों से बाहर निकाला गया। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है और वाहन की तकनीकी जांच कराई जा रही है।
शुरुआती जांच में ब्रेक फेल होना हादसे की वजह बताई गई है, लेकिन चालक के नशे में होने की आशंका पर भी जांच चल रही है।
भयावह दृश्य से कांपे लोग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद का नजारा दिल दहला देने वाला था। सड़क पर बिखरे शवों को स्थानीय लोगों ने अपने कपड़ों और चादरों से ढककर किनारे रखा। कई वाहनों के शीशे टूटे पड़े थे और जगह-जगह खून फैला था।
एक चश्मदीद ने कहा -“डंपर जिस दिशा में गया, बस मौत ही पीछे छोड़ गया। किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला।”
आक्रोश और सवाल
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि लोहा मंडी रोड और हरमाड़ा क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाए, क्योंकि यहां सड़कों की चौड़ाई कम और यातायात का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक सिस्टम की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।


