राज कुमार गोयल नये मुख्य सूचना आयुक्त, राष्ट्रपति ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ
उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह समेत कई लोग रहे मौजूद
13 सितंबर को हीरालाल सामरिया का कार्यकाल पूरा होने के बाद खाली था CIC पद
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राज कुमार गोयल को मुख्य सूचना आयुक्त पद की शपथ दिलाई। इस दौरान उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह समेत कई लोग मौजूद थे। बता दें कि मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर रहते हुए राज कुमार गोयल सूचना के अधिकार (आरटीआई) से जुड़े मामलों को निष्पक्ष और समय से निपटाने और नागरिकों को सरकारी जानकारी पहुंचाने में पारदर्शिता सुनिश्चित करेंगे। मुख्य सूचना आयुक्त का पद नागरिकों के सूचना के अधिकार की रक्षा और सरकारी जवाबदेही सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस मौके पर राष्ट्रपति ने कहा कि गोयल अपनी नई जिम्मेदारी को ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाएंगे और सूचना के अधिकार के महत्व को बनाए रखेंगे।




आपको बता दें कि पूर्व आईएएस अधिकारी राज कुमार गोयल के नाम की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले तीन सदस्यीय पैनल ने सिफारिश की थी। गोयल 1990 बैच के (सेवानिवृत्त) अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम-केंद्र शासित प्रदेश कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं। राज कुमार गोयल 31 अगस्त को कानून और न्याय मंत्रालय के तहत न्याय विभाग में सचिव के पद से रिटायर हुए थे। उन्होंने गृह मंत्रालय में सचिव (सीमा प्रबंधन) के रूप में भी काम किया है और केंद्र और तत्कालीन जम्मू और कश्मीर राज्य दोनों में महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। यह भी बता दें कि हीरालाल सामरिया का कार्यकाल 13 सितंबर को पूरा होने के बाद सीआईसी पद खाली हो गया था। इसके बाद पीएम मोदी की अध्यक्षता वाले पैनल ने एक मीटिंग में ट्रांसपेरेंसी वॉचडॉग सेंट्रल इन्फॉर्मेशन कमीशन में 8 इन्फॉर्मेशन कमिश्नरों के नामों की भी सिफारिश की थी। ट्रांसपेरेंसी एक्टिविस्ट्स के अनुसार, नए चुने गए ब्प्ब् और प्ब्े के ज्वाइन करने के बाद 9 साल से ज्यादा के गैप के बाद कमीशन पूरी ताकत से काम करेगा।

आपको यह भी बता दें कि कमीशन की अध्यक्षता एक CIC करते हैं। इसमें ज्यादा से ज्यादा 10 इन्फॉर्मेशन कमिश्नर हो सकते हैं। फिलहाल, आनंदी रामलिंगम और विनोद कुमार तिवारी इन्फॉर्मेशन कमिश्नर हैं। अधिकारियों ने बताया कि पूर्व रेलवे बोर्ड प्रमुख जया वर्मा सिन्हा, पूर्व भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी स्वागत दास, सेंट्रल सेक्रेटेरिएट सर्विस अधिकारी संजीव कुमार जिंदल, पूर्व आईएएस अधिकारी सुरेंद्र सिंह मीणा और पूर्व भारतीय वन सेवा अधिकारी खुशवंत सिंह सेठी को इन्फॉर्मेशन कमिश्नर के तौर पर नियुक्ति के लिए रिकमेंड किया गया था।

