Movie prime
Ad

रेलवे ने दिया यात्रियों को झटका, जनरल, मेल/एक्सप्रेस और एसी श्रेणियों के टिकट महंगे

26 दिसंबर से लागू हो जाएंगी बढ़ी हुई दरें 

Ad

 
train
WhatsApp Group Join Now

Ad

लोकल ट्रेनों और मासिक सीजन टिकट के किराये में कोई बदलाव नहीं

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने नये साल से पहले एक बार फिर रेल यात्रियों बड़ा झटका दे दिया है। भारतीय रेलवे ने किराए में बढ़ोत्तरी कर दी है। रेलवे के इस घोषणा के तहत जनरल, मेल/एक्सप्रेस और एसी (AC) श्रेणियों के टिकट महंगे हो जाएंगे

भारतीय रेलवे की ओर से जारी सूचना के अनुसार किराए की बढ़ी दरें 26 दिसंबर से लागू हो जाएंगी। फिर भी रेलवे ने राहत देते हुए यह भी स्पष्ट किया है कि लोकल ट्रेनों और मासिक सीजन टिकट (MST) के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अब 26 दिसंबर से किराए की बढ़ोत्तरी का असर लंबी दूरी के यात्रियों पर पड़ेगा। साधारण श्रेणी में 215 किमी तक किराया नहीं बढ़ाया गया है। मगर उससे अधिक की दूरी पर 1 पैसा और मेल-एक्सप्रेस व एसी में 2 पैसे प्रति किमी अतिरिक्त वृद्धि कर दी गई है। गौरतलब है कि रेलवे समय-समय पर यात्री किरायों में वृद्धि करती रही है। लेकिन इस बार नये साल से पहले यात्रियों को झटका दे दिया है। 

Ad
Ad
Ad
Ad