Movie prime
Ad

महाराष्ट्र के रायगढ़ में बड़ा हादसा: 400 फीट गहरी खाई में गिरी SUV, छह युवकों की मौत

तम्हिनी घाट में मंगलवार सुबह हुआ हादसा; पुलिस को दो दिन बाद ड्रोन से मिला वाहन, सभी मृतक 18–22 वर्ष के

Ad

 
news
WhatsApp Group Join Now

Ad

रायगढ़। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के तम्हिनी घाट इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां एक SUV के 400 फीट गहरी खाई में गिरने से छह युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा मंगलवार सुबह हुआ, लेकिन घटना की जानकारी पुलिस को गुरुवार सुबह मिली। पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद से गाड़ी का पता लगाया।

Ad
Ad
Ad

अधिकारियों के अनुसार, मारे गए सभी युवक 18 से 22 वर्ष के थे। वे सोमवार देर शाम पुणे से थार SUV में निकले थे। मंगलवार सुबह से उनके परिवारों का संपर्क टूट गया था, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

ड्रोन कैमरे से मिली SUV की लोकेशन

पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर युवकों की अंतिम लोकेशन तम्हिनी घाट पर पाई। इसके बाद मानगांव पुलिस स्टेशन की टीम ने गुरुवार सुबह सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
सड़क के एक मोड़ पर टूटी हुई सेफ्टी रेलिंग मिलने के बाद पुलिस को हादसे का शक हुआ। ड्रोन कैमरा उड़ाकर जब घाटी में तलाश की गई तो SUV एक पेड़ में फंसी मिली।

Ad

कंट्रोल खोने से हादसा होने की आशंका

अधिकारी ने बताया कि किसी चश्मदीद के न होने के कारण स्पष्ट कारण नहीं कहा जा सकता, लेकिन प्राथमिक अनुमान है कि ड्राइवर ने मोड़ पर वाहन से कंट्रोल खो दिया, जिसके चलते गाड़ी खाई में जा गिरी।

रेस्क्यू ऑपरेशन और शव बरामद

रायगढ़ पुलिस और स्थानीय वॉलंटियर टीम ने गुरुवार दोपहर रेस्क्यू अभियान चलाया और सभी छह शवों को बरामद कर लिया। शवों को सरकारी अस्पताल भेजा गया है और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।
तम्हिनी घाट रायगढ़ और पुणे को जोड़ने वाला एक खूबसूरत और लोकप्रिय पहाड़ी मार्ग है, जहां पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और स्टंट ड्राइविंग पर सवाल खड़े करता है।

 

Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB