
भाई राहुल के बचाव में उतरीं प्रियंका गांधी, जानें सुप्रीम कोर्ट से ये क्या कहा?




संसद का मानसून सत्र इस समय बेहद गरमाया हुआ है। कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार को अलग-अलग मुद्दों पर घेर रहा है। इस बीच मंगलवार को कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने सुप्रीम कोर्ट की हालिया टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।


‘सच्चा भारतीय कौन है, ये कोर्ट नहीं तय करेगा’ – प्रियंका
प्रियंका गांधी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हम माननीय न्यायाधीशों का पूरा सम्मान करते हैं, लेकिन ये तय करना कि कौन सच्चा भारतीय है– ये उनका काम नहीं है। विपक्ष का काम होता है सरकार से सवाल पूछना और उसकी जवाबदेही तय करना।”


राहुल सेना का सम्मान करते हैं – कोई गलतफहमी न हो
वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि उनके भाई राहुल गांधी ने कभी भी भारतीय सेना के खिलाफ कोई बात नहीं की है। उन्होंने कहा, “राहुल सेना का हमेशा सम्मान करते हैं। उनके बयानों की जो व्याख्या की जा रही है, वह पूरी तरह गलत है।”

क्या है मामला?
यह विवाद 9 दिसंबर 2022 को भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प से जुड़ा है। इस मुद्दे पर राहुल गांधी ने टिप्पणी की थी कि चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा कर लिया है। इस बयान को लेकर राहुल के खिलाफ निचली अदालत ने समन जारी किया था, जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की।
सुप्रीम कोर्ट के तीखे सवाल
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी से सख्त सवाल पूछे। कोर्ट ने पूछा कि उन्हें कैसे पता चला कि चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा किया है और उनके पास क्या सबूत हैं? कोर्ट ने यहां तक कहा कि अगर वे खुद को सच्चा भारतीय मानते हैं, तो उन्हें इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए। साथ ही कोर्ट ने यह भी सवाल किया कि ऐसे मुद्दे संसद में क्यों नहीं उठाए जाते और इन्हें सोशल मीडिया पर क्यों लिखा जाता है?

