Movie prime
Ad

काशी समेत यूपी को मिलेगी अमृत भारत सुपरफास्ट ट्रेनों की सौगात, पीएम मोदी 18 जुलाई को करेंगे शुभारंभ

वाराणसी, गोरखपुर और पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गुजरेंगी तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें
 
Ad

 
Amrit Bharat train
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर डेस्क| उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों को जल्द ही एक नई सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई 2025 को वर्चुअल माध्यम से तीन अमृत भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे। इन ट्रेनों में से एक ट्रेन वाराणसी कैंट स्टेशन से होकर गुजरेगी, जिससे पूर्वांचल के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।

Ad
Ad

कौन-कौन सी ट्रेनें चलेंगी?

रेल मंत्रालय के अनुसार, ये तीन ट्रेनों में मालदा टाउन - गोमती नगर अमृत भारत एक्सप्रेस है। यह ट्रेन पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन से चलकर उत्तर प्रदेश के गोमती नगर (लखनऊ) तक जाएगी। इसके प्रमुख स्टेशन मालदा टाउन → न्यू फरक्का → भागलपुर → गया → पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन → वाराणसी जंक्शन (कैंट) → जौनपुर → गोमती नगर होंगे। 
वहीं दूसरी राजेन्द्र नगर - नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस है। यह ट्रेन बिहार के राजेन्द्र नगर से चलकर दिल्ली पहुंचेगी। इसके प्रमुख स्टेशन राजेन्द्र नगर → पटना → आरा → बक्सर → पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन → सूबेदारगंज → गोविंदपुरी → गाजियाबाद → नई दिल्ली शामिल है। 
तीसरा दरभंगा - गोमती नगर अमृत भारत एक्सप्रेस है। यह ट्रेन दरभंगा से चलकर अयोध्या और गोरखपुर होते हुए गोमती नगर पहुंचेगी। रास्ते में यह दरभंगा → सीतामढ़ी → रक्सौल → गोरखपुर → बस्ती → अयोध्या धाम → गोमती नगर स्टेशनों से गुजरेगी। 

Ad
Ad

ट्रेनों की खास बातें:

  •  यह सभी गैर-वातानुकूलित (नॉन-एसी) ट्रेनें होंगी।
  • स्लीपर और जनरल कोच में भी मिलेंगी बेहतर सुविधाएं।
  • सीटें सामान्य ट्रेनों की तुलना में अधिक आरामदायक और आकर्षक होंगी।
  • पुश-पुल तकनीक (दोनों तरफ इंजन) से ट्रेनें ज्यादा स्पीड में चलेंगी।
  • दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं।
  • डिब्बों के बीच मेट्रो जैसी इंटर-कनेक्टिविटी।
  • लगेज रैक पर भी कुशन लगे होंगे।

 काशी में स्वागत की तैयारी:

वाराणसी कैंट स्टेशन पर ट्रेन के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। प्लेटफार्म नंबर 6-7 पर ट्रेन का स्वागत स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा। रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने मंच और अन्य व्यवस्थाओं के लिए स्टेशन परिसर की नापी भी कर ली है।
हालांकि अभी ट्रेनों की आधिकारिक समय-सारणी जारी नहीं की गई है, लेकिन उद्घाटन के दिन यानी 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी में आयोजित पीएम मोदी की जनसभा से दोपहर 12 बजे इन ट्रेनों को रवाना किया जाएगा।

Ad
life line hospital new
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB