

पीएम मोदी ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से की मुलाकात, मिशन की सफलता पर दी बधाई


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से लौटे एक्सिओम-4 मिशन के पायलट ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने उनके ऐतिहासिक सफर और उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। मुलाकात का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों के बीच आत्मीयता झलक रही है।
गर्मजोशी से हुआ स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्ला का स्नेहपूर्वक स्वागत किया। उन्होंने हाथ मिलाकर, गले लगाकर और कंधे पर हाथ रखकर उन्हें बधाई दी। इस दौरान शुभांशु ने टैबलेट पर अपनी अंतरिक्ष यात्रा की तस्वीरें पीएम मोदी को दिखाईं और एक्सिओम-4 मिशन का प्रतीक चिह्न (मिशन पैच) भेंट किया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से खींची गई कुछ दुर्लभ तस्वीरें भी साझा कीं।



भारत लौटने पर मिला भव्य सम्मान
रविवार (18 अगस्त, 2025) तड़के जब शुभांशु शुक्ला भारत लौटे तो एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। लोग तिरंगा लहराते और ढोल-नगाड़े बजाते नजर आए। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और इसरो प्रमुख वी. नारायणन स्वयं एयरपोर्ट पर मौजूद थे। उनके पिता शंभु दयाल शुक्ला और बहन शुचि मिश्रा भी लखनऊ से उन्हें स्वागत करने पहुंचे।


संसद में विशेष चर्चा पर सियासत
इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने विपक्षी दलों से लोकसभा में शुभांशु शुक्ला के मिशन और भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम पर विशेष चर्चा में शामिल होने का आग्रह किया था। लेकिन विपक्ष ने मतदाता धोखाधड़ी के मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए इस सत्र का बहिष्कार कर दिया।

एक्सिओम-4 मिशन की खासियत
शुभांशु शुक्ला एक्सिओम-4 अंतरिक्ष मिशन का हिस्सा थे, जो 25 जून को फ्लोरिडा से प्रक्षेपित हुआ और 26 जून को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचा। इस मिशन में उनके साथ अमेरिका की पैगी व्हिटसन, पोलैंड के स्लावोज उज़्नान्स्की-विस्नीवस्की और हंगरी के टिबोर कापू भी शामिल थे। 18 दिनों तक टीम ने कई महत्वपूर्ण वैज्ञानिक प्रयोग पूरे किए।

