
लोकसभा में पीएम मोदी का तीखा हमला: ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को सिखाया सबक, कांग्रेस पर भी बरसे
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा— “22 अप्रैल का बदला 22 मिनट में लिया, सेना को दी गई थी पूरी छूट”, कांग्रेस पर देश के वीरों का अपमान करने का भी लगाया आरोप।




नई दिल्ली, भदैनी मिरर। लोकसभा में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान पाकिस्तान और कांग्रेस पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने मात्र 22 मिनट में दुश्मन को जवाब दिया और उनका हर ठिकाना तबाह कर दिया।


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "जब मैं विदेश से लौटा, मैंने तुरंत हाई लेवल मीटिंग बुलाई। हमने सशस्त्र बलों को निर्देश दिया कि वे तय करें कि ऑपरेशन कब, कहां और कैसे हो—उन्हें पूरी छूट दी गई थी। हमारी सेना ने 6 मई की रात जैसा तय किया था, वैसी ही कार्रवाई की और पाकिस्तान कुछ नहीं कर सका।"


सशस्त्र बलों को खुली छूट, 100% सफलता
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बताया कि इस बार आतंकी हमलों के मूल केंद्रों को निशाना बनाया गया। पहलगाम स्थित आतंकवादी ट्रेनिंग सेंटरों को पूरी तरह तबाह कर दिया गया। उन्होंने कहा, “हमने पाकिस्तान के एयरबेस और आतंकी ठिकानों को ICU में पहुंचा दिया है।”

कांग्रेस पर सीधा हमला
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “देश और दुनिया ने भारत का समर्थन किया, लेकिन दुर्भाग्यवश कांग्रेस ने देश के वीरों का साथ नहीं दिया। वे ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाकर सेना का मनोबल तोड़ रहे हैं। वे मीडिया में सुर्खियां बटोर सकते हैं, लेकिन देश के दिल में जगह नहीं बना सकते।”
परमाणु धमकियों को दी चुनौती
पीएम मोदी ने पाकिस्तान की परमाणु धमकियों पर कहा, “हमने स्पष्ट कर दिया है कि अब परमाणु ब्लैकमेलिंग नहीं चलेगी। अगर पाकिस्तान पलटवार करता, तो उसे उसकी भारी कीमत चुकानी पड़ती।”
अमेरिकी उपराष्ट्रपति को दी सख्त चेतावनी
मोदी ने खुलासा किया कि ऑपरेशन के दौरान 9 मई की रात अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने उनसे संपर्क करना चाहा। “जब मैंने कॉल बैक किया तो उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बड़ी कार्रवाई की योजना बना रहा है। मैंने स्पष्ट कहा—अगर पाकिस्तान ऐसा करेगा, तो उसे उसका अंजाम भुगतना पड़ेगा।”
‘सिंदूर से सिंधु तक’
अपने भाषण के अंत में पीएम मोदी ने कहा, “सिंदूर से सिंधु तक, हमने पाकिस्तान को संदेश दिया है कि आतंक का समर्थन अब महंगा पड़ेगा। भारत अब न्यू नॉर्मल पर काम कर रहा है—हम हमला सहने वाले नहीं, जवाब देने वाले देश हैं।”

