
पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन, कहा- पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते...
“आतंक और वार्ता साथ नहीं चल सकते”




ऑपरेशन सिंदूर” न्याय की मजबूत प्रतिज्ञा
आतंकी अड्डों पर सटीक कार्रवाई
ड्रोन और मिसाइल हमलों से पाकिस्तान हतप्रभ
PM Modi Address Nation : भारत और पाकिस्तान के बीच बीते सप्ताह हुई सैन्य तनातनी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने भारतीय सेना की वीरता की सराहना करते हुए कहा कि “भारत ने न सिर्फ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया, बल्कि आतंक के आकाओं को भी कड़ा संदेश दिया है।”
सेना के साहस को राष्ट्र का सलाम: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने देश की सशस्त्र सेनाओं, खुफिया एजेंसियों और वैज्ञानिकों को नमन करते हुए कहा कि “हमने देश का सामर्थ्य और संयम दोनों देखा। ऑपरेशन 'सिंदूर' में हमारे जांबाजों ने अद्भुत साहस का प्रदर्शन किया।” उन्होंने कहा कि यह अभियान देश की हर मां और बहन को समर्पित है, जिनके सम्मान की रक्षा के लिए यह लड़ाई लड़ी गई।


“ऑपरेशन सिंदूर” न्याय की मजबूत प्रतिज्ञा
प्रधानमंत्री ने कहा कि सेना को पूरी छूट दी गई थी और आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया गया। उन्होंने यह भी जोड़ा कि “देश की एकता को तोड़ने की कोशिशों का हमने ठोस जवाब दिया। ऑपरेशन सिंदूर न्याय और राष्ट्र रक्षा की हमारी अडिग प्रतिज्ञा है।”
आतंकी अड्डों पर सटीक कार्रवाई, 100 से ज्यादा आतंकी ढेर
प्रधानमंत्री ने कहा, भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी शिविरों और ट्रेनिंग सेंटर्स पर बेहद सटीक हमले किए, जिनमें 100 से अधिक खूंखार आतंकवादी मारे गए। उन्होंने कहा कि "जिन आतंकियों ने हमारे घरों की चूड़ियां तोड़ी थीं, हमने उनके अड्डे नेस्तनाबूद कर दिए।”


ड्रोन और मिसाइल हमलों से पाकिस्तान हतप्रभ
पीएम मोदी ने बताया कि पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमलों को भारत की वायु सुरक्षा प्रणाली ने हवा में ही नष्ट कर दिया। "पाकिस्तानी सेना के जिन एयरबेस पर उन्हें घमंड था, हमारी सेना ने उन्हें गंभीर नुकसान पहुंचाया।
“आतंक और वार्ता साथ नहीं चल सकते”

प्रधानमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि भारत आतंकवाद और बातचीत को एक साथ स्वीकार नहीं करेगा। “अगर पाकिस्तान से कोई संवाद होगा, तो वह केवल POK यानी पाक अधिकृत कश्मीर पर होगा,” उन्होंने कहा।
न्यूक्लियर ब्लैकमेल स्वीकार नहीं: मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि “भारत किसी भी तरह के न्यूक्लियर ब्लैकमेल या धमकी को बर्दाश्त नहीं करेगा।” उन्होंने आगे कहा कि “पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते। पाकिस्तान को अब अपने आतंकी ढांचे को जड़ से खत्म करना होगा।”
पाकिस्तान ने लगाई शांति की गुहार
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की सख्त कार्रवाई के बाद 10 मई को पाकिस्तान की सेना ने खुद संपर्क साधा और भविष्य में किसी भी सैन्य या आतंकी गतिविधि से दूर रहने का आश्वासन दिया।

