
गांधीनगर में गरजे PM Modi, पाकिस्तान को दिया सख्त मैसेज, कहा- कांटा निकालकर ही मानेंगे, POK...




गुजरात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर पहुंचे। मंगलवार सुबह गांधीनगर पहुंचते ही उन्होंने जोरदार रोड शो किया, जहां भारी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया और कहा कि "हम कांटे को निकालकर ही दम लेंगे।"


राष्ट्रभक्ति की लहर का जिक्र
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा,“मैं पिछले दो दिन से गुजरात में हूं—वडोदरा, दाहोद, भुज, अहमदाबाद और आज गांधीनगर... जहां भी गया, वहां मुझे देशभक्ति की जबरदस्त लहर देखने को मिली। ये सिर्फ गुजरात में नहीं, पूरे हिंदुस्तान के कोने-कोने में दिख रहा है। जब शरीर में कांटा चुभता है, तो पूरा शरीर पीड़ा में होता है। हमने तय कर लिया है कि वो कांटा अब निकालकर ही रहेंगे।”


पाकिस्तान को चेतावनी
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) का भी जिक्र करते हुए कहा,“सरदार पटेल चाहते थे कि जब तक POK भारत में वापस न आ जाए, तब तक सेना को आगे बढ़ते रहना चाहिए। लेकिन उनकी बात मानी नहीं गई। पिछले 75 सालों में पाकिस्तान ने आतंकवाद को बढ़ावा दिया और हम पर कई बार हमला किया। लेकिन हर बार जब युद्ध की नौबत आई, तो भारत ने पाकिस्तान को धूल चटा दी।”

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहला दौरा
यह दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने जो सैन्य अभियान "ऑपरेशन सिंदूर" शुरू किया, उसके बाद यह पीएम मोदी का पहला गुजरात दौरा है। उन्होंने इस मौके पर कहा कि अब ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा।
गांधीनगर में चौथा रोड शो
इस दौरे के दौरान पीएम मोदी का यह चौथा रोड शो था। गांधीनगर में भारी संख्या में लोग उन्हें देखने और सुनने के लिए जुटे थे। पूरे रास्ते में लोगों ने पुष्पवर्षा और नारों से उनका जोरदार स्वागत किया।

