Movie prime
Ad

PM Modi : राष्ट्र के नाम संबोधन में दोहराई स्वदेशी की बात, गिनाये नेक्स्ट जेनरेशन GST के फायदे 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में नवरात्र की शुभकामनाएं दीं। कहा – GST बचत उत्सव से गरीब, मध्यम वर्ग, किसान, महिलाएं, व्यापारी और MSME को मिलेगा बड़ा लाभ।

Ad

 
pm-narendra-modi-addresses-nation
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और साथ ही नेक्स्ट जेनरेशन GST सुधार लागू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह सुधार आज़ाद भारत का सबसे बड़ा टैक्स रिफॉर्म है और इससे गरीब, मध्यम वर्ग, नियो मिडिल क्लास, किसान, महिलाएं, दुकानदार, व्यापारी और उद्यमी सभी को लाभ मिलेगा।

Ad
Ad
Ad

पीएम मोदी ने कहा – “GST बचत उत्सव आपकी बचत को बढ़ाएगा और आप अपनी मनपसंद चीजें आसानी से खरीद पाएंगे। त्योहारों के सीजन में हर किसी का मुंह मीठा होगा।”

 सिर्फ दो टैक्स स्लैब रहेंगे – 5% और 18%

प्रधानमंत्री ने बताया कि अब GST व्यवस्था में सिर्फ दो स्लैब 5% और 18% रहेंगे। रोजमर्रा की ज्यादातर चीजें, जैसे – खाने-पीने का सामान, दवाइयां, टूथपेस्ट-ब्रश और बीमा सेवाएं या तो टैक्स फ्री होंगी या सिर्फ 5% टैक्स लगेगा।

Ad


गरीब और मिडिल क्लास के लिए डबल फायदा

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 11 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। अब नियो मिडिल क्लास और मिडिल क्लास को डबल बोनांजा मिलेगा।

  • घर खरीदना आसान होगा।
  • स्कूटर और कार जैसे सामान पर टैक्स घटेगा।
  • घूमना-फिरना और होटल बुकिंग भी सस्ती होंगी।

MSME और कुटीर उद्योगों को मिलेगा सहारा

मोदी ने कहा कि देश के लघु, कुटीर और सूक्ष्म उद्योग (MSME) को GST सुधारों से बड़ा फायदा होगा। टैक्स घटने से उनकी बिक्री बढ़ेगी और टैक्स का बोझ कम होगा। उन्होंने अपील की कि देशवासी अधिक से अधिक स्वदेशी उत्पाद खरीदें ताकि “आत्मनिर्भर भारत” का सपना पूरा हो।

Ad

 One Nation, One Tax से होगी ग्रोथ

पीएम मोदी ने याद दिलाया कि 2017 में GST लागू होने से दर्जनों टैक्स खत्म हुए और पूरे देश के लिए एक टैक्स व्यवस्था बनी। अब यह सुधार कारोबार को और आसान बनाएंगे, निवेश आकर्षित करेंगे और हर राज्य को बराबरी से विकास की दौड़ में आगे ले जाएंगे।
 

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB