
पीएम मोदी ने अमृत भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, इस रुट पर चलेगी यह ट्रेन, बढ़ेगी कनेक्टिविटी
ओडिशा को 60 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात



ब्रह्मपुर-उधना अमृत भारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी
आईआईटी विस्तार से 10 हजार नए छात्रों को मिलेगा अवसर
4जी टावर, नई रेल लाइन और फ्लाईओवर से मजबूत होगा बुनियादी ढांचा
15 महीने में ओडिशा का पीएम मोदी का छठा दौरा
झारसुगुड़ा (ओडिशा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा को 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इनमें रेलवे, दूरसंचार और उच्च शिक्षा से जुड़ी कई अहम योजनाएँ शामिल हैं। पीएम मोदी ने कहा कि डबल इंजन सरकार के प्रयासों से ओडिशा तेजी से प्रगति कर रहा है।


अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के सूरत जिले में ब्रह्मपुर-उधना अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन गुजरात में रह रहे ओड़िया समुदाय के लिए बड़ी राहत साबित होगी और दोनों राज्यों के बीच कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगी।

पीएम मोदी ने देशभर में 8 आईआईटी के विस्तार की आधारशिला भी रखी। इसके बाद अगले चार वर्षों में 10 हजार नए छात्र IIT में पढ़ने का अवसर पाएंगे।
प्रधानमंत्री ने 1,400 करोड़ की लागत से बनी 34 किलोमीटर लंबी कोरापुट-बैगुड़ा रेल लाइन और 82 किलोमीटर लंबे मनाबर-कोरापुट-गोरपुर खंड राष्ट्र को समर्पित किया। साथ ही, बीएसएनएल की स्वदेशी तकनीक से निर्मित 97,500 से अधिक 4G टावरों का शुभारंभ भी किया गया।

फ्लाईओवर से यातायात को मिलेगी राहत
संबलपुर शहर में प्रधानमंत्री मोदी ने 273 करोड़ रुपये की लागत से बने 5 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का उद्घाटन किया। इससे शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या काफी हद तक कम होगी।
भाजपा सरकार बनने के बाद जून 2024 से लेकर अब तक प्रधानमंत्री मोदी का यह ओडिशा का छठा दौरा है। झारसुगुड़ा में उनका यह दौरा लगभग 7 साल बाद हुआ है। वह आखिरी बार 22 सितंबर 2018 को यहां ओडिशा के दूसरे वाणिज्यिक हवाई अड्डे का उद्घाटन करने पहुंचे थे।

