 
                                PM मोदी बोले: कांग्रेस ने पटेल-आंबेडकर-नेताजी सबका किया अपमान, हमने प्रणब दा और मुलायम सिंह का सम्मान किया
                                                सरदार पटेल जयंती पर ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पहुंचे प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा — “एक परिवार के बाहर हर विचार को अछूत बनाया गया, हमारी सरकार ने राजनीतिक छुआछूत खत्म की।”
 
                                                        
                                                     Oct 31, 2025, 12:56 IST
                                                    
                                                
                                             
                                                
                                                
                                                    WhatsApp
                                                        Group
                                                
                                                
                                                     Join Now
                                                
                                            
                                            
गुजरात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस पर गुजरात के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचकर भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। 
  
     
  
  
    
  
  
     
  
  
  
  
    
  
   
                                            
 सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर परेड की सलामी लेने के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि “एक परिवार” के इर्द-गिर्द घूमती इस पार्टी ने स्वतंत्र भारत के महान नेताओं का अपमान किया।
  
 कांग्रेस पर पीएम मोदी का हमला
   


 प्रधानमंत्री मोदी ने कहा - “कांग्रेस पार्टी ने अपनी सोच और विचारधारा से अलग हर व्यक्ति और संगठन का तिरस्कार किया। देश में राजनीतिक छुआछूत को एक कल्चर बना दिया गया था। सरदार पटेल, बाबा साहब आंबेडकर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, डॉक्टर लोहिया और जयप्रकाश नारायण — सभी के साथ कांग्रेस ने यही किया।”
 
 उन्होंने कहा कि “आरएसएस के 100 वर्ष पूरे हो गए हैं, लेकिन संघ पर भी तरह-तरह के षड्यंत्र रचे गए। एक परिवार से बाहर हर विचार, हर व्यक्ति को अछूत बनाने की कोशिश की गई।”
  
 “हमने राजनीतिक छुआछूत को खत्म किया”
   
 प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर हर दल और विचारधारा के योगदान को सम्मान दिया।

 उन्होंने कहा- “हमें गर्व है कि हमने देश को बांटने वाली राजनीतिक छुआछूत को खत्म किया। हमने सरदार पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाई। बाबा साहब आंबेडकर के पंचतीर्थ स्थलों को विकसित किया। दिल्ली में उनके महापरिनिर्वाण स्थल को हमने एक ऐतिहासिक स्मारक में बदला।”
  
 पीएम ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने देश के सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान को समर्पित “प्रधानमंत्री संग्रहालय (PM Museum)” बनवाया, जबकि कांग्रेस के दौर में सिर्फ एक ही परिवार के नाम पर म्यूजियम था।
  
 “हमने प्रणब दा और मुलायम सिंह यादव का किया सम्मान”
 
   
 प्रधानमंत्री ने आगे कहा - “हमने कर्पूरी ठाकुर जैसे जननायक को भारत रत्न दिया। कांग्रेस को समर्पित रहने वाले प्रणब दा को भी भारत रत्न दिया। विरोधी विचारधारा के बावजूद मुलायम सिंह यादव जैसे नेता को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया। हमारी सोच साफ है — देश के लिए एकजुटता, मतभेद नहीं।”
  
 उन्होंने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेशों में गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में भी यही एकता की भावना दिखी।”
  
 सरदार पटेल को नमन और राष्ट्रीय एकता का संदेश
  
 अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल की प्रेरणा आज भी देश को जोड़ने का काम कर रही है। “सरदार पटेल ने भारत को एकजुट किया था, अब हर भारतीय का कर्तव्य है कि इस एकता की भावना को सशक्त बनाएं।”


