पन्ना की तमन्ना है कि हीरा मुझे मिल जाए, तमन्ना हुई पूरी, जागी मेहनतकशों की किस्मत
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में किसान ब्रजेन्द्र कुमार शर्मा और उनके पांच साथियों की रातोंरात चमकी किस्मत

एक माह में ही 10 कैरेट से अधिक वजन के कई हीरे मिले
मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में किसान ब्रजेन्द्र कुमार शर्मा और उनके पांच साथियों की किस्मत रातोंरात चमक गई। जब उन्हें उथली हीरा खदान क्षेत्र में खुदाई के दौरान एक साथ पांच हीरे मिले। इन हीरों की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख से अधिक आंकी गई है। यह हीरे पन्ना के भमका उथली हीरा खदान क्षेत्र में मिले है। जानकारी के अनुसार किसान ब्रजेन्द्र कुमार शर्मा के साथ उनके साथी विनोद ओमरे, रामकरन नायक, सूर्यभान सिंह, गुलाब सिंह और पुष्पेन्द्र पाठक शामिल थे। हीरे अच्छी गुणवत्ता ’जेम्स क्वालिटी’ के हैं। नियमानुसार सभी हीरों को जिला हीरा कार्यालय में जमा करा दिया गया है। अब इन हीरों को आगामी नीलामी में रखा जाएगा। नीलामी से प्राप्त राशि सरकारी रॉयल्टी और करों की कटौती के बाद किसानों को दे दी जाएगी।



किसान ब्रजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि वह उनके सभी साथी किसान हैं। जून में उन्होंने इस खदान के लिए पट्टा लिया था। महीनों की कड़ी मेहनत के बाद, एक साथ पांच हीरे मिलना उनके लिए एक सपने जैसा है। पन्ना की धरती को अक्सर लोगों की किस्मत बदलने वाली “हीरों की नगरी“ कहा जाता है। समय-समय पर वह धरती यह ‘चमत्कार‘ दिखाती है। मध्यप्रदेश की रत्नगर्भा पन्ना की धरती ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब किस्मत मेहरबान होती है, तो रंक भी राजा बनते देर नही लगती। जिले के सिरस्वाहा निवासी किसान ब्रजेन्द्र कुमार शर्मा पिता धर्मदास शर्मा की किस्मत उस समय चमक उठी, जब उनकी खदान से पांच हीरे एक साथ निकले।

इन हीरों में से तीन उज्ज्वल किस्म के हैं और दो मटमैले रंग के हैं। हीरों का कुल वजन 5.79 कैरेट है, जिनमें 2.29 कैरेट का एक बड़ा जेम्स क्वालिटी हीरा भी शामिल है। बाकी हीरों का वजन क्रमशः 0.74, 0.77, 0.91 और 1.08 कैरेट है। इनकी कुल अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। पन्ना की धरती लगातार किसानों और मजदूरों को लखपति-करोड़पति बना रही है। सिर्फ पिछले एक माह में ही 10 कैरेट से अधिक वजन के कई हीरे कार्यालय में जमा हुए हैं, जिससे क्षेत्र में हीरा कारोबार में तेजी आने की उम्मीद है।



