

पालघर : फार्मा कंपनी में गैस रिसाव से 4 की मौत, 2 की हालत नाज़ुक


पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले के तारापुर-बोईसर औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। दवा बनाने वाली कंपनी मेडली फार्मा के नाइट्रोजन रिएक्शन टैंक से गैस रिसाव होने से चार कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह घटना दोपहर करीब 2:30 से 3 बजे के बीच प्लॉट नंबर 13 पर स्थित कंपनी में हुई। गैस लीक होने के बाद कुल छह कर्मचारी प्रभावित हुए, जिन्हें तुरंत शिंदे अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान चार मजदूरों ने दम तोड़ दिया, जबकि दो को आईसीयू में भर्ती किया गया है।



मृतकों की पहचान
मृत कर्मचारियों की पहचान कल्पेश राउत, बंगाली ठाकुर, धीरज प्रजापति और कमलेश यादव के रूप में हुई है। वहीं गंभीर रूप से घायल दो मजदूरों के नाम रोहन शिंदे और निलेश हाडल बताए गए हैं।
जिला आपदा प्रबंधन विभाग का बयान
पालघर डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट सेल के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि दोपहर के वक्त कंपनी में नाइट्रोजन गैस लीक होने से कर्मचारी प्रभावित हुए। सभी को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां शाम लगभग 6:15 बजे चार लोगों की मौत हो गई। दो अन्य का इलाज आईसीयू में चल रहा है।


उन्होंने यह भी बताया कि हादसे के तुरंत बाद संयंत्र से सभी प्रभावित कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।

