Movie prime
Ad

OTT Platform Ban : अश्लील कंटेंट परोसने वाले इन 25 OTT ऐप्स पर लगा बैन, तुरंत ब्लॉक करने का आदेश

Ad

 
Banned
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

OTT Platform Ban: डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर बढ़ते अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट के खिलाफ केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने देशभर में 25 मोबाइल ऐप्स और वेबसाइट्स को तत्काल प्रभाव से ब्लॉक करने का आदेश जारी कर दिया है। इन ऐप्स पर अश्लील सामग्री प्रसारित करने का आरोप है।

Ad
Ad

सरकार ने सभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISP) को निर्देश दिए हैं कि वे इन प्लेटफॉर्म्स की पहुंच तुरंत बंद करें। साथ ही यह चेतावनी भी दी गई है कि अगर आदेश का पालन नहीं हुआ, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आदेश में क्या कहा गया है?

मंत्रालय ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि सरकार अश्लील, गैर-कानूनी और समाज विरोधी डिजिटल सामग्री को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी। इस आदेश के तहत जिन ऐप्स को बैन किया गया है, उनके खिलाफ आईटी अधिनियम 2000, आईटी नियम 2021, और भारतीय न्याय संहिता 2023 की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

Ad
Ad

life line hospital new

जिन प्रमुख धाराओं के तहत ये बैन लागू किया गया है, वे हैं:

  • IT Act 2000 की धारा 67 और 67A

  • भारतीय न्याय संहिता की धारा 294

  • महिला अश्लील चित्रण निषेध अधिनियम 1986 की धारा 4

  • ISP के लिए IT Act की धारा 79(1) लागू की गई है।

किन ऐप्स पर लगा है प्रतिबंध?

सरकार द्वारा जिन OTT और मोबाइल ऐप्स पर पाबंदी लगाई गई है, उनमें शामिल हैं: ALTT, ULLU, Big Shots App, Desiflix, Boomex, Navarasa Lite, Gulab App, Kangan App, Bull App, Jalva App, Wow Entertainment, Look Entertainment, Hitprime, Feneo, ShowX, Sol Talkies, Adda TV, HotX VIP, Hulchul App, MoodX, NeonX VIP, Fugi, Mojflix, Triflicks।

Ad

सरकार का सख्त संदेश

सरकार ने साफ कर दिया है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को समाज की मर्यादाओं और कानून का पालन करना होगा। जो ऐप्स समाज में अश्लीलता और विकृति फैला रहे हैं, उनके खिलाफ अब और भी कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB