
OPRATION SINDOOR : रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे PM मोदी, जनता को बेसब्री से इंतजार




नई,भदैनी मिरर। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आतंकवाद के खिलाफ शुरु हुए ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के शौर्य को पूरा देश सलाम कर रहा है। इन सब के बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार सोमवार रात 8 बजे देश की सेना को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के सम्बोधन का पूरा देश इंतजार कर रहा था।


बता दें, भारतीय सैन्य कार्रवाई से घबराये पाकिस्तान की ओर से सीजफायर के लिए प्रयास किये गए और उसका अमल हुआ। भारत की ओर से 7 मई की रात से शुरु हुई सैन्य कार्रवाई के बाद जितने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस हुए भारतीय विदेश मंत्रालय के सचिव और सेना हमेशा कहती रही कि हम युद्ध नहीं चाहते लेकिन हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ था, जो जारी रहेगी। सोमवार की दोपहर दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ़ मिलिट्री ऑपरेशन (DGMO) के बीच भी वार्ता हुई है। देश को उम्मीद है कि पीएम मोदी कुछ बड़े की घोषणा करेंगे।



