
ऑपरेशन सिंदूर’ से आतंकवाद को करारा जवाब, बदलते भारत की तस्वीर: मन की बात में बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने 'मन की बात' के 122वें एपिसोड में ऑपरेशन सिंदूर, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास, शेरों की बढ़ती संख्या, ड्रोन दीदी और योग जैसे विषयों पर चर्चा की।




ऑपरेशन सिंदूर को पीएम मोदी ने बताया बदलते भारत की तस्वीर
सेना की सटीकता और आत्मनिर्भर भारत के उपकरणों की सराहना
माओवादी क्षेत्र गढ़चिरौली के काटेझरी गांव में पहली बार बस पहुंची
गिर के शेरों की संख्या में 5 साल में 200 से ज्यादा की बढ़ोतरी
तेलंगाना की महिलाएं बनीं ड्रोन दीदी, स्काई वॉरियर्स के रूप में उभरीं
योग दिवस 2025 की तैयारियों में युवाओं और कॉर्पोरेट की बड़ी भूमिका
दंतेवाड़ा जैसे माओवाद प्रभावित जिलों में शिक्षा में उल्लेखनीय सुधार
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 122वें एपिसोड में देशवासियों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय सेना के साहस की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान बदलते भारत की तस्वीर है और इससे हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है।


पीएम मोदी ने कहा कि जवानों ने आतंक के अड्डों को ध्वस्त किया और यह भारत में बने आधुनिक हथियारों, उपकरणों और आत्मनिर्भरता की जीत है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं, बल्कि देश के संकल्प और साहस की प्रतीक तस्वीर है।
नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास की नई बयार


महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के काटेझरी गांव में पहली बार बस पहुंचने की खुशी को पीएम ने साझा किया। उन्होंने कहा कि माओवादी प्रभाव खत्म होने से अब सड़क, यातायात और अन्य बुनियादी सुविधाएं पहुंच रही हैं।
शेरों की बढ़ती संख्या
गुजरात के गिर क्षेत्र में शेरों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि को पीएम ने देश के लिए गर्व का विषय बताया। उन्होंने बताया कि 5 वर्षों में शेरों की संख्या 674 से बढ़कर 891 हो गई है।

ड्रोन दीदी और महिला सशक्तिकरण
तेलंगाना की महिलाएं अब ड्रोन उड़ा रही हैं और कृषि में क्रांति ला रही हैं। पीएम ने इन्हें "स्काई वॉरियर्स" का नाम दिया और कहा कि ये महिलाएं आत्मनिर्भर भारत की असली मिसाल हैं।
योग दिवस की तैयारियां
21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि योग जीवन जीने की शैली को बदलने की शक्ति रखता है। उन्होंने विशाखापत्तनम में योग दिवस के आयोजन की जानकारी भी दी।
‘मन की बात’ की खास बातें
कार्यक्रम अब तक 22 भारतीय भाषाओं, 29 बोलियों और 11 विदेशी भाषाओं में प्रसारित होता है, और यह जनता से जुड़ने का सशक्त मंच बन चुका है।

