
मानसून सत्र के पहले दिन ही संसद में गरमाया माहौल, विपक्ष से आगे बढ़कर ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे चर्चा करेगी सरकार
सरकार ने कहा- "हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार", विपक्ष की मांग- प्रधानमंत्री मोदी सदन में उपस्थित हों और जवाब दें




नई दिल्ली। कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले और उसके जवाब में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए 'ऑपरेशन 'सिंदूर' को लेकर संसद के मानसून सत्र में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में यह तय किया गया कि लोकसभा में 16 घंटे और राज्यसभा में 9 घंटे इस विषय पर चर्चा होगी। हालांकि विपक्ष चाहता है कि यह बहस इसी सप्ताह शुरू हो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद सदन में आकर जवाब दें।
विपक्ष की मांग - प्रधानमंत्री सदन में हों मौजूद
सूत्रों के मुताबिक, कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में यह सामने आया कि प्रधानमंत्री मोदी इस सप्ताह विदेश यात्रा पर रहेंगे, जिससे चर्चा की शुरुआत अगले सप्ताह हो सकती है। लेकिन विपक्ष अड़ा हुआ है कि यह चर्चा तुरंत होनी चाहिए। कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को लेकर लोकसभा और राज्यसभा दोनों में जोरदार विरोध दर्ज कराया।
संसद के पहले दिन भारी हंगामा
मानसून सत्र के पहले ही दिन लोकसभा में हंगामा इस कदर बढ़ा कि सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी। दोपहर 12 बजे, 2 बजे और फिर 4 बजे तक कार्यवाही स्थगित की गई। विपक्ष ने सवाल उठाया कि अभी तक पहलगाम हमले के आरोपी आतंकियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है और एलजी ने खुद इंटेलिजेंस फेलियर को स्वीकारा है।


"हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार": सरकार
राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि अब तक न तो हमलावर मारे गए हैं, न ही पकड़े गए हैं। वहीं सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ किया कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजिजू ने भी कहा कि बीएसी में जो भी विषय तय होंगे, सरकार पूरी गंभीरता से बहस के लिए उपस्थित रहेगी।
सत्र की शुरुआत में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आतंकी हमले में जान गंवाने वालों, अहमदाबाद विमान हादसे और हालिया प्राकृतिक आपदाओं के शिकार लोगों को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के मिशन का भी उल्लेख किया और कहा कि इस सत्र में अंतरिक्ष विज्ञान पर भी चर्चा होगी।



