OMG: गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छिपाकर बॅायफ्रेंड पहुंचा ब्वॉयज हॉस्टल, फिर जो हुआ...देखें पूरा VIDEO



Haryana News : हर किसी को पता है कि लड़कियों का बॉयज हॉस्टल में आना पूरी तरह से मना होता है, लेकिन हरियाणा के सोनीपत स्थित ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी में एक छात्र ने इश्क में सभी नियम-कायदों की अनदेखी कर दी। छात्र ने अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छिपाकर हॉस्टल के अंदर ले जाने की कोशिश की, लेकिन वह रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

चीख से खुली पोल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब छात्र सूटकेस को खींचते हुए हॉस्टल में ले जा रहा था, तभी अचानक उसमें से एक हल्की चीख सुनाई दी। बस फिर क्या था, सिक्योरिटी गार्ड्स को शक हुआ और उन्होंने तुरंत बैग खोलकर जांच की। जब सूटकेस खोला गया, तो उसमें कपड़े या सामान की जगह एक लड़की मिली। यह देख सब लोग हैरान रह गए।

वीडियो हुआ वायरल, जांच शुरू
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ महिला गार्ड्स सूटकेस खोल रही हैं और अंदर झांकते ही हैरानी में पड़ जाती हैं। सूटकेस के भीतर एक युवती मिली जिसे बाहर निकाला गया। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि लड़की उसी यूनिवर्सिटी की छात्रा थी या बाहर से आई थी।

OMG: गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छिपाकर बॅायफ्रेंड पहुंचा ब्वॉयज हॉस्टल, फिर जो हुआ...देखें पूरा VIDEO@DrVNMishraa @Mithileshdhar @Ankitaavanki @avanindra43 @ivaishalipandit @Banarasi_baat pic.twitter.com/LGfW5avGNz
— Bhadaini Mirror (@Bhadaini_Mirror) April 12, 2025
कॉलेज प्रशासन अलर्ट, नियमों की समीक्षा शुरू
घटना के बाद कॉलेज प्रशासन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। सिक्योरिटी नियमों को और सख्त किया जा रहा है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जा सकें।

