अरे वाह मंत्री जी! मौतों पर सवाल पर गलत शब्दों का प्रयोग, पत्रकार से बोले– ‘फोकट सवाल मत करो’
गंदा पानी पीने से मौतों के सवाल पर मंत्री ने की बदतमीजी, बाद में सोशल मीडिया पर जताया खेद
इंदौर। मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतों को लेकर सवाल पूछने पर मंत्री न केवल झल्ला गए, बल्कि उन्होंने एक मीडियाकर्मी के साथ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए कह दिया-“फोकट के सवाल मत करो।”



इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, एक पत्रकार ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से उनके विधानसभा क्षेत्र भागीरथपुरा में गंदा पानी पीने से हुई मौतों, करीब 150 लोगों के अस्पताल में भर्ती होने और पीड़ित परिवारों को इलाज का खर्च लौटाने को लेकर सवाल पूछा था।
सवाल सुनते ही मंत्री नाराज हो गए और बोले—“अरे छोड़ो यार, तुम फोकट प्रश्न मत पूछो।”

इस पर पत्रकार ने पलटकर कहा कि यह फोकट का सवाल नहीं है और वह खुद मौके पर जाकर स्थिति देख चुका है।
पत्रकार को दिया अनुचित जवाब
पत्रकार के जवाब के बाद मंत्री और अधिक नाराज हो गए और एक गलत शब्द का प्रयोग करते हुए बोले-“क्या होकर आए हो तुम वहां?”
यह बयान मंत्री ने उस वक्त दिया जब वह इंदौर में अधिकारियों के साथ हुई एक उच्चस्तरीय बैठक से बाहर निकल रहे थे। इस बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद थे।

कांग्रेस ने उठाए सवाल, इस्तीफे की मांग
इस घटना के वीडियो को साझा करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने मुख्यमंत्री से मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का नैतिकता के आधार पर इस्तीफा लेने की मांग की।
पटवारी ने कहा कि इंदौर में ज़हरीला पानी पीने से मौतों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन सरकार और मंत्री संवेदनहीन बने हुए हैं।
नेता प्रतिपक्ष का भी हमला
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि दूषित पानी से लोगों की मौत के बाद भी मंत्री की भाषा और व्यवहार बेहद गैर-जिम्मेदाराना है।
सोशल मीडिया पर जताया खेद
मामले के तूल पकड़ने के कुछ देर बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर अपने शब्दों पर खेद जताया।
उन्होंने लिखा-“मैं और मेरी टीम पिछले दो दिनों से बिना सोए प्रभावित क्षेत्र में हालात सुधारने में जुटे हैं। इस दुखद स्थिति में मीडिया के एक प्रश्न पर मेरे शब्द गलत निकल गए, इसके लिए मैं खेद प्रकट करता हूं।”
साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि जब तक सभी लोग सुरक्षित और स्वस्थ नहीं हो जाते, वह चैन से नहीं बैठेंगे।
विजयवर्गीय के विधानसभा क्षेत्र की घटना
भागीरथपुरा क्षेत्र मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के विधानसभा क्षेत्र इंदौर-1 में आता है। अधिकारियों के मुताबिक पिछले एक हफ्ते में यहां उल्टी-दस्त के प्रकोप से 1,100 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं, जिनमें से 111 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।
मंत्री ने इससे पहले कहा था कि इस मामले में चूक हुई है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कितना भी बड़ा अधिकारी क्यों न हो।
