Movie prime
Ad

अब ChatGPT से भी होगा पेमेंट! टाटा की ई-कॉमर्स कंपनी बिगबास्केट पर शुरू हुआ पहला प्रयोग

NPCI ने ओपनएआई और रेजरपे के साथ मिलकर ChatGPT पर एआई-संचालित UPI पेमेंट सिस्टम की शुरुआत की, एक्सिस बैंक और एयरटेल पेमेंट्स बैंक बने पार्टनर

Ad

 
Chat GPT
WhatsApp Group Join Now

Ad

डिजिटल डेस्क। भारत में अब डिजिटल पेमेंट का नया युग शुरू होने जा रहा है। जल्द ही ग्राहक ChatGPT के जरिए UPI पेमेंट कर पाएंगे। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने फिनटेक कंपनी Razorpay और OpenAI के साथ मिलकर ChatGPT पर एआई-आधारित पेमेंट सिस्टम शुरू करने की घोषणा की है।

Ad
Ad

वर्तमान में यह सुविधा पायलट प्रोग्राम के तहत शुरू की गई है, जो भारत के घरेलू UPI प्लेटफॉर्म से जुड़ी होगी। इस पहल के जरिए ग्राहक ChatGPT चैट के दौरान ही पेमेंट कर सकेंगे — यानी बात करते-करते शॉपिंग और ट्रांजेक्शन दोनों एक साथ।


टाटा की बिगबास्केट बना पहला प्लेटफॉर्म

Ad

NPCI की इस एआई-पेमेंट पहल के तहत टाटा ग्रुप की ई-कॉमर्स कंपनी बिगबास्केट पहला ऐसा प्लेटफॉर्म बनी है, जहां ग्राहक सीधे ChatGPT के माध्यम से खरीदारी और भुगतान कर पाएंगे।
इस प्रोजेक्ट में Axis Bank और Airtel Payments Bank को बैंकिंग पार्टनर के रूप में जोड़ा गया है।

Ad


ओपनएआई अधिकारी ने क्या कहा

OpenAI के इंटरनेशनल स्ट्रैटेजी डायरेक्टर ओलिवर जे ने कहा -“हम NPCI के साथ मिलकर यह जानने को लेकर उत्साहित हैं कि कैसे एआई तकनीक को UPI के साथ जोड़कर सुरक्षित और सहज ई-कॉमर्स का नया युग शुरू किया जा सकता है। यह पहल भारत ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर एआई और फिनटेक के संगम का ऐतिहासिक कदम साबित होगी।”


वियरेबल स्मार्ट ग्लास से भी पेमेंट

हाल ही में NPCI ने एक और इनोवेटिव फीचर लॉन्च किया था —
अब भारत में वियरेबल स्मार्ट ग्लास के जरिये UPI Lite सुविधा से पेमेंट करना संभव है।
इसके तहत उपयोगकर्ता को सिर्फ QR को स्कैन करना और वॉयस कमांड देना होगा।
न तो मोबाइल फोन की जरूरत होगी और न ही कोई पिन दर्ज करना पड़ेगा।

NPCI ने बताया कि UPI Lite खासतौर पर छोटे और बार-बार किए जाने वाले भुगतानों के लिए तैयार किया गया है। यह मुख्य बैंकिंग सिस्टम पर निर्भर नहीं रहता, जिससे ट्रांजेक्शन तेज़ और सुगम होते हैं।

भारत में एआई और फिनटेक का नया संगम

ChatGPT और UPI के एकीकरण को विशेषज्ञ भारत के डिजिटल इकोसिस्टम में एक गेमचेंजर कदम बता रहे हैं। यह न केवल ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाएगा, बल्कि देश में कन्वर्सेशनल पेमेंट टेक्नोलॉजी का नया दौर भी शुरू करेगा।

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB