सेना के कर्नल संग मारपीट और दुर्व्यवहार मामले में दर्ज हुई नई FIR, कई पुलिसकर्मियों के नाम शामिल
दोषियों को सजा दिलाने और समयबद्ध तरीके से निष्पक्ष और ईमानदार जांच पर हमारा जोर: मोहित वाधवा




दिल्ली ,भदैनी मिरर। पंजाब पुलिस द्वारा पटियाला में सेना के कर्नल और उनके बेटे के साथ की गई मारपीट और दुर्व्यव्हार के मामले को लेकर चडीगढ़ में स्थित पश्चिमी कमान मुख्यालय के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल मोहित वाधवा ने मीडिया से बातचीत कर स्थिति को स्पष्ट किया. कहा कि हम दोषियों को सजा दिलाने और समयबद्ध तरीके से निष्पक्ष और ईमानदार जांच की आवश्यकता पर जोर दिया.

मोहित वाधवा ने कहा कि 13 मार्च की रात जब भारतीय सेना के कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाथ अपने बेटे के साथ पटियाला में एक ढाबे के बाहर खड़े थे तो सिविल ड्रेस में पहुंचे तो पंजाब के पुलिसकर्मी ने हमला किया. हमला के बाद अधिकारी को सिविल अस्पताल और फिर वहां से सैन्य अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. कमांड अस्पताल में उनका इलाज किया गया और वर्तमान में वह अपनी चोटों से उबर रहे हैं. पंजाब पुलिस ने अपने कर्मियों की ओर से की गई अवांछनीय कार्रवाइयों पर खेद व्यक्त किया है. उन्होंने इसमें शामिल पुलिसकर्मियों की पहचान की है और उन्हें तत्काल निलंबित करने के साथ ही पटियाला से बाहर स्थानांतरित करने का आदेश दिया है.

मोहित वाधवा ने बताया कि कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाथ द्वारा की गई शिकायत के आधार पर सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में करीब 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. जांच अब अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के नेतृत्व में विशेष जांच दल द्वारा की जा रही है. जिसे जल्द से जल्द समय सीमा में पूरा किया जाएगा. हम दोषियों को दंडित करने के लिए पारदर्शी और बहुत समयबद्ध तरीके से निष्पक्ष और ईमानदार जांच की आवश्यकता पर जोर देते हैं.


