Movie prime

Operation Sindoor पर नेहा सिंह राठौर का रिएक्शन, बोली- देख लिया..

Ad

 
Neha singh
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

Operation Sindoor : पाकिस्तान और पीओके में भारतीय सशस्त्र बलों की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया पर देश के समर्थन में जोरदार प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर दो भावुक पोस्ट साझा करते हुए भारतीय सेना की सराहना की और आतंकवादियों को कड़ा संदेश दिया।

Ad

नेहा ने एक पोस्ट में लिखा: "भारतीय सेना ज़िंदाबाद... जय हिंद..."


​​​​

वहीं दूसरी पोस्ट में उन्होंने लिखा:"एक चुटकी सिंदूर की ताक़त देख ली आतंकवादियों!"​​​​​​

Ad
Ad

life line hospital

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद नेहा ने कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए थे। ये वीडियो बाद में पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया अकाउंट्स से भी शेयर किए गए, जिसके चलते उन पर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के आरोप लगे।

Ad

लखनऊ, पटना और अयोध्या में दर्ज हुए केस

इस विवाद के बाद लखनऊ और पटना में एफआईआर, और अयोध्या में एक परिवाद दर्ज किया गया। इन शिकायतों में राष्ट्रद्रोह और सांप्रदायिक उकसावे से जुड़े आरोप शामिल थे। नेहा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि"सवाल पूछना मेरा अधिकार है, और मैं इससे पीछे नहीं हटूंगी।"

Navneeta

इलाहाबाद हाईकोर्ट में मामला पहुंचा

नेहा सिंह राठौर ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ में याचिका दाखिल कर, हजरतगंज थाने में दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने की मांग की है। एफआईआर में आरोप है कि उनके सोशल मीडिया पोस्ट ने देश की एकता को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया।

मंगलवार को न्यायमूर्ति विवेक चौधरी और न्यायमूर्ति बी.आर. सिंह की खंडपीठ ने याचिका पर संक्षिप्त सुनवाई की। राज्य सरकार ने अपनी ओर से साक्ष्य पेश करने के लिए अतिरिक्त समय मांगा, जिस पर कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 12 मई 2025 तय कर दी है।

Ad

Ad