
बागेश्वर धाम में हादसा: जन्मोत्सव की तैयारी के बीच टीन शेड गिरा, एक श्रद्धालु की मौत, 10 घायल




मध्य प्रदेश: बागेश्वर धाम में गुरुवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब धाम परिसर में लगे टीन शेड का एक हिस्सा अचानक गिर गया। यह हादसा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जन्मदिन से एक दिन पहले आरती के बाद हुआ। घटना में अयोध्या से आए श्रद्धालु राजेश कुमार कौशल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 10 अन्य लोग घायल हो गए।


कैसे हुआ हादसा?
गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे बारिश शुरू होने पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु टेंट के नीचे एकत्र हो गए थे। इसी दौरान शेड का एक लोहे का एंगल अचानक गिर गया, जो सीधे राजेश कौशल के सिर पर आ गिरा। गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।


घायलों का इलाज जारी
घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक श्रद्धालु को मृत घोषित किया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, एक मरीज का सीटी स्कैन कराया गया है और उसकी हालत स्थिर है।
राजेश कौशल अपने परिवार के साथ दर्शन को आए थे
मृतक श्रद्धालु की पहचान अयोध्या निवासी राजेश कुमार कौशल के रूप में हुई है। वे अपने छह परिजनों के साथ बुधवार की रात बागेश्वर धाम पहुंचे थे और शुक्रवार को धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन के अवसर पर दर्शन करने की योजना थी।

धीरेंद्र शास्त्री धाम में ही मौजूद, सोशल मीडिया पर अपील
धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस समय बागेश्वर धाम में ही मौजूद हैं। उनके आधिकारिक सोशल मीडिया पेज से जन्मोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं से लगातार अपील की जा रही है। गुरुवार सुबह ही एक पोस्ट में लिखा गया था – "सिर्फ़ एक दिन शेष… पूज्य सरकार के जन्मोत्सव में… आप सभी सादर आमंत्रित हैं बागेश्वर धाम पीठ पर..."
जनसैलाब उमड़ा धाम में
हर वर्ष की तरह इस बार भी धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन को एक बड़े महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके लिए देशभर से हजारों श्रद्धालु बागेश्वर धाम पहुंचे हैं। इस बार शास्त्रीजी ने भक्तों से उपहार स्वरूप ‘ईंट दान’ की अपील की है, जो धाम में प्रस्तावित कैंसर अस्पताल निर्माण के लिए उपयोग में लाई जाएंगी।

