Messi India Tour: मेसी के आयोजक शतद्रु दत्ता 14 दिन की पुलिस रिमांड में, कोर्ट में पेश
कोलकाता कोर्ट में पेश हुए मेसी टूर 2025 के प्रमोटर, स्टेडियम में हंगामे की जांच जारी
कोलकाता: फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी के G.O.A.T इंडिया टूर 2025 के प्रमोटर और मुख्य आयोजक शतद्रु दत्ता को कोलकाता की बिधाननगर कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के बाद अदालत ने आरोपी दत्ता को 14 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि आयोजक पर टूर के आयोजन से जुड़े मामलों में गहन जांच चल रही है। इस सिलसिले में उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी और पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।



पानी और पेय पदार्थ की बिक्री की जांच
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आयोजकों ने स्टेडियम के अंदर पानी की बोतलें और पेय पदार्थ कैसे बिकने दिए, जबकि इस तरह के बड़े कार्यक्रमों में ये प्रतिबंधित होते हैं।
कोर्ट में वकील का बयान
दत्ता के वकील ने कोर्ट में कहा कि उनके मुवक्किल को झूठे मामले में फंसाया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले 14 दिनों की जांच में सच्चाई सामने आएगी।
कोर्ट के बाहर भाजपा समर्थकों ने भी प्रदर्शन किया।

सॉल्ट लेक स्टेडियम में हंगामा
कोलकाता के सॉल्ट स्टेडियम में अफरा-तफरी मच गई थी, जब मेसी ने अचानक स्टेडियम छोड़ दिया। इस दौरान हजारों दर्शक अपने पसंदीदा खिलाड़ी की एक झलक पाने के लिए पहुंचे थे।
मेसी के जल्दी निकलने पर फैंस ने कुर्सियां और बोतलें फेंककर विरोध जताया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मांगी माफी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस हंगामे के लिए मेसी और खेल प्रेमियों से माफी मांगी। उन्होंने इस पूरे मामले की जांच के लिए जांच समिति बनाने का भी एलान किया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह खुद भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्टेडियम जा रही थीं।
पुलिस की जांच अभी जारी है और आयोजक शतद्रु दत्ता से पूछताछ चल रही है। स्टेडियम में हुई चेकिंग, टिकटिंग और अन्य सुरक्षा प्रोटोकॉल की भी समीक्षा की जा रही है।
