Movie prime
Ad

मौलाना तौकीर रजा का बेटा ड्रग्स के साथ गिरफ्तार, थाने में मिली जमानत

बरेली में उपद्रव कराने के आरोप में जेल में बंद हैं इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा

Ad

 
taoulir raja
WhatsApp Group Join Now

Ad

पिता के जमानत के सिलसिले में ऑस्ट्रेलिया से आया, क्रिस्टल स्मैक लेने पहुंच गया दिल्ली

कार की रोडवेज बस से टक्कर के बाद पहुंची पुलिस ने ली कार की तलाशी तो मिला ड्रग्स

शाहजहांपुर। बरेली उपद्रव के मुख्य षड्यंत्रकारी मौलाना तौकीर रजा का बेटा फरमान रजा खां ड्रग्स का लती निकला। वह ऑस्ट्रेलिया से एमबीए की पढ़ाई कर रहा था। वहां से लौटा तो दिल्ली से ड्रग्स खरीदकर सेवन करने लगा। मंगलवार की रात को नशे में कार से फर्राटा भरते समय दिल्ली-लखनऊ हाईवे के किनारे खड़ी रोडवेज बस में जा घुसा। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची तो उसकी कार से पांच ग्राम ड्रग्स (क्रिस्टल स्मैक) बरामद हुआ। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हालांकि मादक पदार्थ उपभोग के अपराध में सात साल से कम के सजा का प्रविधान है। इसलिए उसे रात दो बजे उसे थाने से जमानत दे दी गई। इस मामले में रोडवेज बस चालक शीवेंद्र पांडेय ने भी उसके विरुद्ध लापरवाही से वाहन चलाने व संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Ad
Ad
Ad

बताते हैं कि सीतापुर डिपो की रोडवेज बस मंगलवार की रात कछियानी खेड़ा मंदिर के पास धीमी गति से जा रही थी। इस दौरान कुछ लोग हनुमानजी के दर्शन करने के लिए मंदिर गेट पर खड़े थे। इसी बीच शाहजहांपुर से बरेली जा रहे फरमान की कार ने रोडवेज बस में पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में फरमान के दाएं हाथ में चोट आई। इसके बाद वह घबराकर बाहर आया, माफी मांगने लगा। दुर्घटना की सूचना पर तिलहर थाना प्रभारी जुगुल किशोर पहुंचे। उन्होंने फरमान की गतिविधियां संदिग्ध देखकर कार की तलाशी ली तो सूटकेस से ड्रग्स बरामद हुआ। एएसपी ग्रामीण दीक्षा भंवरे ने बताया कि फरमान को नशे की हालत में थाने लाया गया था। उसने स्वीकारा कि ड्रग्स का लती है एवं इंजेक्शन से लगाई जाने वाली क्रिस्टल स्मैक का नशा करता है।

Ad

ड्रग्स की पुष्टि के लिए रात में ही उसे मीरानपुर कटरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर खून का नमूना लिया गया। उसके विरुद्ध प्रभारी निरीक्षक की ओर से प्राथमिकी लिखी गई। फरमान ने बताया कि आस्ट्रेलिया में एमबीए करने के बाद कुछ समय पहले लौटा था। नशा करने के लिए दिल्ली के साकेत मेट्रो स्टेशन के पास अभय नाम के व्यक्ति के क्रिस्टल स्मैक खरीदता था। आपको बता दें कि इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा 26 सितंबर को उपद्रव कराने के आरोप में फतेहगढ़ जेल में बंद है। फरमान का कहना था कि वह जमानत के सिलसिले में प्रयागराज में अधिवक्ता से मिलने जा रहा था। मगर शाहजहांपुर पहुंचकर प्लान बदलने से वापसी करनी पड़ी। 
 

Ad
Ad