Record High के बाद फिसला बाजार: निफ्टी 26,250 पर बंद, सेंसेक्स 322 अंक टूटा; IT और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली
रिकॉर्ड ऊंचाई 26,373 से फिसलकर निफ्टी दिन के निचले स्तर के पास बंद
अमेरिका-वेनेजुएला तनाव के बीच बाजार में बढ़ा दबाव
मिडकैप-छोटे शेयरों में दिखी मजबूती, 200 से ज्यादा स्टॉक्स ने बनाया 52-वीक हाई
नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार ने सप्ताह की शुरुआत मजबूती के साथ की, लेकिन दिन के अंत तक तेजी बरकरार नहीं रख सका। कारोबार के दौरान निफ्टी ने नया ऑल-टाइम हाई 26,373.20 छुआ, लेकिन वैश्विक स्तर पर अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ते तनाव के चलते बाजार पर दबाव बढ़ गया और दूसरे सत्र में जमकर बिकवाली देखने को मिली।



दिन के अंत में सेंसेक्स 322.39 अंक टूटकर 85,439.62 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 78.25 अंक गिरकर 26,250.30 पर बंद हुआ, जो दिन के निचले स्तर के करीब रहा।
मिडकैप-स्मॉलकैप में दिखी मजबूती
ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो निफ्टी मिडकैप इंडेक्स ने कारोबार के दौरान नया रिकॉर्ड 61,520.60 बनाया, हालांकि अंत में मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

निफ्टी बैंक ने भी इंट्राडे में नया ऑल-टाइम हाई 60,437.35 छुआ, हालांकि बिकवाली के दबाव के बावजूद यह 60,000 के ऊपर बंद होने में सफल रहा।
इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा गिरावट
निफ्टी में सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाले शेयरों में
HDFC Bank, HCL Technologies, Infosys, Wipro और ONGC शामिल रहे।

इन शेयरों ने दी मजबूती
वहीं दूसरी ओर Nestle India, Bharat Electronics, Eicher Motors, Asian Paints और Tata Steel टॉप गेनर्स की सूची में रहे।
सेक्टोरल प्रदर्शन
सेक्टर के लिहाज से
- IT, ऑयल एंड गैस और टेलीकॉम सेक्टर 0.5 से 1 फीसदी तक टूटे
- रियल्टी इंडेक्स में 2 फीसदी की तेज उछाल
- कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1 फीसदी की बढ़त
- मेटल और FMCG इंडेक्स 0.5 फीसदी चढ़े
स्टॉक्स में हलचल
बेहतर Q3 बिजनेस अपडेट के बाद CSB Bank, Equitas SFB, Bandhan Bank, V-Mart Retail और Dhanlaxmi Bank के शेयरों में 2 से 17 फीसदी तक की तेजी रही।
वहीं
- Tourism Finance Corporation of India के शेयर 20% उछले
- Orient Technologies एक्स-बोनस पर 8% चढ़ा
- Fairchem Organics एक्स-बायबैक पर 3% गिरा
- Cupid के शेयर 7% टूटे
- Amber Enterprises में करीब 4% की तेजी दर्ज की गई
52-Week High पर पहुंचे 200 से ज्यादा शेयर
दिन के कारोबार में 200 से अधिक शेयरों ने 52-वीक हाई बनाया, जिनमें Nestle India, Maruti Suzuki, Titan Company, SBI Life, Eicher Motors, Muthoot Finance, Hindalco, TVS Motor, Bank of Baroda, Union Bank, SAIL समेत कई बड़े नाम शामिल रहे।
