Movie prime

होली और जुमे की नमाज की टाइमिंग को लेकर बोले मनोज तिवारी, जो लोग इस पर विवाद कर रहे हैं...

Ad

 
Manoj Tiwari
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

नई दिल्ली: होली और रमजान के जुमे की नमाज का समय एक साथ आने से विवाद बढ़ता जा रहा है। इस मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। इसी बीच, उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान सामने आया है।

ANUJ YADAV holi

"होली साल में एक बार आती है, जुमा 52 बार" – मनोज तिवारी

मनोज तिवारी ने कहा कि होली साल में सिर्फ एक बार आती है, जबकि जुमा साल में 52 बार आता है। ऐसे में होली को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी को अपने-अपने त्योहार मनाने की पूरी स्वतंत्रता है और हर किसी को इसे अपने तरीके से ही मनाना चाहिए।

Ad

Bahal Cloth

"विवाद करने वालों को रुकना चाहिए"

होली और जुमे की नमाज के समय को लेकर चल रहे विवाद पर मनोज तिवारी ने कहा, "जो लोग इस पर विवाद कर रहे हैं, उन्हें विवादों से ही लगाव है। ऐसी मानसिकता से बचना चाहिए।" उन्होंने यह भी कहा कि जो होली मनाना चाहते हैं, वे होली मनाएं और जो नमाज पढ़ना चाहते हैं, वे नमाज अदा करें।

Ad
Ad

BNS

"देश संविधान से चलेगा, किसी मौलाना के बयान से नहीं"

इसके अलावा, औरंगजेब की कब्र को लेकर हो रहे विवाद पर मनोज तिवारी ने कहा, "देश संविधान से चलेगा, किसी मौलाना के बयान से नहीं। वे जो भी कहना चाहते हैं, कह सकते हैं, लेकिन हम वही करेंगे जो संविधान में लिखा है।"

Navneeta

Ad

Ad