
महाराष्ट्र अलर्ट: मुंबई पुलिस को व्हाट्सएप पर धमकी – ’14 पाकिस्तानी आतंकी घुसे, 34 वाहनों में बम लगाए’
गणेशोत्सव और अनंत चतुर्दशी से पहले मुंबई पुलिस सतर्क


धमकी में 14 आतंकियों और 34 वाहनों में मानव बम का जिक्र, 21,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी और सुरक्षा बल तैनात
मुंबई। महाराष्ट्र में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। मुंबई ट्रैफिक पुलिस को उनके आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भरा संदेश मिला है। इस संदेश में दावा किया गया है कि 14 पाकिस्तानी आतंकी भारत में घुस आए हैं और 34 वाहनों में 34 मानव बम लगाए गए हैं। धमकी देने वाले ने खुद को "लश्कर-ए-जिहादी" संगठन से जुड़ा बताया और कहा कि विस्फोट में 400 किलो आरडीएक्स का इस्तेमाल किया जाएगा।



गणेशोत्सव और अनंत चतुर्दशी जैसे बड़े पर्व को देखते हुए मुंबई पुलिस सतर्क हो गई है और सुरक्षा के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर भर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और संदिग्धों की पहचान के लिए जांच टीमें सक्रिय हो गई हैं।
21,000 से ज्यादा जवानों की तैनाती

मुंबई पुलिस ने ऐहतियातन बड़े पैमाने पर सुरक्षा इंतजाम किए हैं। अनंत चतुर्दशी पर मूर्ति विसर्जन के दौरान भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 21,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात होंगे। इसमें 12 अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, 40 डीसीपी, 61 एसीपी, 3,000 अधिकारी और 18,000 पुलिसकर्मी शामिल रहेंगे। इसके अलावा राज्य रिजर्व पुलिस बल की 14 कंपनियां, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 4 कंपनियां, त्वरित प्रतिक्रिया बल और बम निरोधक दस्ते (BDDS) भी तैनात रहेंगे।
इस बार पुलिस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का भी इस्तेमाल करेगी ताकि ट्रैफिक और सुरक्षा प्रबंधन में रियल टाइम अपडेट मिल सके।

हाल में मिली थी एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी
यह पहला मौका नहीं है जब मुंबई को आतंकी धमकी मिली हो। पिछले महीने नवी मुंबई पुलिस को फोन पर धमकी दी गई थी कि मुंबई-अहमदाबाद फ्लाइट और छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को उड़ाया जाएगा। हालांकि जांच में कुछ संदिग्ध नहीं मिला, लेकिन कॉल करने वालों की पहचान की जा चुकी है।
पुलिस आईटी और साइबर सेल की मदद से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धमकी भरा व्हाट्सएप संदेश किसने और कहां से भेजा। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बल तैयार हैं और मुंबई में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।

