Movie prime
Ad

मध्य प्रदेश : भरी पंचायत में युवक से पैर धुलवाये, माफी मंगवाई और जर्माना वसूला- वीडियो वायरल

शराबबंदी के फैसले के बाद युवक मिला था शराब बेचते, पंचायत ने सुनाया था फैसला

Ad

 
video
WhatsApp Group Join Now

Ad

पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज, कांग्रेस ने बनाया मुद्दा 

दामोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पटेरा थाना के सतरिया गांव में भरी पंचायत में एक युवक का पैर धोकर माफी मांगते हुए वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। मामला पुलिस के पास तक पहुंचा तो एसपी के निर्देश पर पटेरा थाने में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। हालांकि शनिवार रात से वायरल वीडियो के बारे में दोनों पक्ष ने कहा है कि मेरा गुरु और शिष्य का रिश्ता है। इसीलिए मैंने अपने गुरु के पैर धोए हैं, इसको राजनीतिक मुद्दा न बनाया जाए। कलेक्टर एवं एसपी और थाना प्रभारी से आवेदक ने गुहार लगाई है कि वीडियो को डिलीट किया जाए। 

Ad
Ad
Ad

Video

जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले सतरिया गांव में सामूहिक रूप से शराबबंदी का फैसला किया गया था। शराबबंदी के बाद भी गांव में कुशवाहा समाज का अंजू नामक युवक शराब पीते और बेचते मिला। उस समय गांव के युवक पुरुषोत्तम कुशवाहा ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। यह वीडियो एआई से बनाया गया बताया जा रहा है। इसमें उसे जूते की माला पहने हुए दिखाया गया। हालांकि विरोध बढ़ते ही युवक पुरूषोत्तम कुशवाहा ने वीडियो इंस्टाग्राम से हटा दिया। अब जिस युवक का वीडियो वायरल हुआ उसके समाज के लोग नाराज हो गये। बाद में पुरुषोत्तम कुशवाहा को सार्वजनिक रूप से पैर धोकर माफी मांगने के लिए कहा गया। पुरुषोत्तम ने उस युवक के पैर धोए और माफी मांगी। इसके साथ ही 5100 रुपये जुर्माना भी दिया। 

Ad

इधर, मामला शांत होने की ओर बढ़ तो उधर, वीडियो के साथ खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद एसपी सोमवंशी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। 
अब शनिवार की रात भुक्तभोगी पुरुषोत्तम कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो जारी किया। उसने बताया कि मेरा जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है वह गलत है। कुछ लोग वीडियो के जरिए सामाजिक मुद्दा बना रहे हैं। मैंने जो गलती की थी उसकी मैंने माफी मांगी है। मैने जिनके पैर धोए वह मेरे परिवारिक गुरु हैं। इसको राजनीतिक मुद्दा न बनाया जाय। उसने पुलिस अधिकारियों से अपील की है कि वीडियो के जरिए किसी पर भी कोई कार्रवाई न की जाय। 

Ad

AI से बनाया गया था वीडियो ?

जिले में पंचायत में पैर धोने के विवाद का मामला जातिगत बताया जा रहा है। यह भी बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को AI से बनाया गया था। वीडियो में कुशवाहा समाज के युवक पुरुषोत्तम कुशवाहा ने युवक के सार्वजनिक रूप से पैर धोए। यह मामला एक AI फोटो के वायरल होने से शुरू हुआ। इसके बाद गांव में पंचायतनुमा सुलह में यह ‘सजा’ तय की गई। वीडियो सामने आते ही कांग्रेस ने भाजपा शासन को दलित-पिछड़ों पर अत्याचार करने वाला बताया और इसे ‘तालिबानी सजा’ कहा। दमोह पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है. एएसपी सुजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि मामले में शिकायत कुशवाहा समाज की ओर से दर्ज की गई है।

पूरा मामला सतरिया गांव का है, जो पटेरा थाना क्षेत्र में आता है. गांव के पुरुषोत्तम कुशवाहा ने अपने परिचित युवक अनुज की एक AI से बनाई गई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी. इसके बाद अनुज ने इस पर आपत्ति जताई. गांव में पंचायत बुलाई गई और विवाद सुलह के तौर पर खत्म करने के लिए तय हुआ कि पुरुषोत्तम सार्वजनिक रूप से पैर धोकर माफी मांगेगा. इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी में बाकायदा थाली में पानी रखकर अनुज पांडे के पैर धुलवाए गए. पुरुषोत्तम ने माफी मांगी. यह पूरा दृश्य मोबाइल में रिकॉर्ड किया गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB