Kisan Diwas 2025: किसान दिवस पर जानिए किसानों के लिए चल रही केंद्र सरकार की 10 बड़ी योजनाएं
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर मनाया जाता है राष्ट्रीय किसान दिवस, ‘विकसित भारत 2047’ में FPOs की अहम भूमिका पर फोकस
नई दिल्ली | भदैनी मिरर
देशभर में हर साल 23 दिसंबर को किसान दिवस (Kisan Diwas / National Farmers Day) मनाया जाता है। यह दिन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के रूप में मनाया जाता है, जिन्होंने अपना पूरा राजनीतिक जीवन किसानों के अधिकारों और भूमि सुधारों के लिए समर्पित कर दिया। केंद्र सरकार ने वर्ष 2001 में आधिकारिक रूप से इस दिन को राष्ट्रीय किसान दिवस घोषित किया था।



Kisan Diwas 2025 की थीम
इस वर्ष किसान दिवस 2025 की थीम है –“विकसित भारत 2047: भारतीय कृषि के वैश्वीकरण में FPOs की भूमिका”। इस अवसर पर किसान उत्पादक संगठनों (FPOs), आधुनिक तकनीक, डिजिटल मार्केट और कृषि अवसंरचना को मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है।
किसानों के लिए केंद्र सरकार की 10 प्रमुख योजनाएं

1️⃣ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN)
इस योजना के तहत पात्र किसानों को ₹6,000 प्रति वर्ष की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि ₹2,000 की तीन किस्तों में सीधे बैंक खाते में भेजी जाती है।
2️⃣प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY)
फसल खराब होने की स्थिति में किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है।

- खरीफ: 2% प्रीमियम
- रबी: 1.5% प्रीमियम
- बागवानी फसल: 5% प्रीमियम
3️⃣ किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना
किसानों को ₹3 लाख तक का ऋण केवल 4% ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाता है, जिससे समय पर खेती का खर्च पूरा हो सके।
4️⃣ प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY)
“हर बूंद से ज्यादा फसल” के उद्देश्य से ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई पर सब्सिडी दी जाती है।
5️⃣ ई-नाम (e-National Agriculture Market)
यह डिजिटल प्लेटफॉर्म देशभर की मंडियों को जोड़ता है, जिससे किसानों को पारदर्शी कीमत और बेहतर बाजार मिलता है।
6️⃣ मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना (Soil Health Card)
किसानों को मिट्टी की जांच रिपोर्ट दी जाती है, जिससे उर्वरकों का संतुलित उपयोग कर उपज बढ़ाई जा सके।
7️⃣ परंपरागत कृषि विकास योजना (PKVY)
जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को ₹31,500 प्रति हेक्टेयर की सहायता दी जाती है।
8️⃣ कृषि अवसंरचना निधि (AIF)
कोल्ड स्टोरेज, गोदाम और पोस्ट-हार्वेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए ₹2 करोड़ तक ऋण पर 3% ब्याज सब्सिडी।
9️⃣ पीएम-कुसुम योजना (PM-KUSUM)
सोलर पंप और सौर ऊर्जा आधारित सिंचाई के लिए 30–50% तक सब्सिडी दी जाती है। किसान अतिरिक्त बिजली बेच भी सकते हैं।
🔟 प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PM-KMY)
18 से 40 वर्ष के छोटे व सीमांत किसानों को 60 वर्ष के बाद ₹3,000 मासिक पेंशन का लाभ।
