Movie prime
Ad

जोधपुर में भीषण हादसा : खड़े ट्रेलर में घुसी दर्शनार्थियों से भरी टैम्पो ट्रेवलर, 18 की मौत

सूरसागर से बीकानेर में कोलायत दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु

Ad

 
jodhpur
WhatsApp Group Join Now

Ad

जोधपुर के मतोड़ा थाना क्षेत्र में हादसे के बाद मची अफरातफरी

राजस्थान। जोधपुर के मतोड़ा थाना क्षेत्र में रविवार की शाम खड़े ट्रेलर में टैम्पो ट्रेवलर जा घुसी और इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। हादसे में मारे गए सभी लोग कोलायत मंदिर से दर्शन कर जोधपुर लौट रहे थे। सभी जोधपुर के सूरसागर इलाके के निवासी हैं। इस दर्दनाक हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई थी और रास्ता जाम हो गया था।  इस घटना की सूचना पर जोधपुर पुलिस कमिश्नर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अस्पताल अधीक्षक से घायलों का हालचाल लिया। 

Ad
Ad
Ad

jodhpur

फलौदी थाना प्रभारी अमानाराम ने बताया कि परिवार कोलायत मेला दर्शन के बाद घर लौट रहे थे। मृतकों के परिजनों को सूचना देने के साथ शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस हादसे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख जताया। कहाकि सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु से दिवंगत आत्माओं को शांति दें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। उधर, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताया दुख जताया। कहाकि फलोदी के मतोडा सड़क हादसे में 18 की मौत की खबर सुनकर मन बेहद दुखी है। मैं ईश्वर से सभी दिवंगतों को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं उनके परिजनों को हिम्मत देने तथा घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB