
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बड़ा हादसा: खाई में गिरी CRPF की गाड़ी, 2 जवान शहीद, 12 घायल

Aug 7, 2025, 11:50 IST

WhatsApp Group
Join Now


जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। जिले के कंडवा-बसंतगढ़ मार्ग पर सीआरपीएफ (CRPF) का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 2 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद मौके पर बचाव कार्य तेज़ी से चलाया गया और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जताया दुख
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "उधमपुर के कंडवा-बसंतगढ़ क्षेत्र में सीआरपीएफ के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर बेहद दुखद है। मैंने डीसी सलोनी राय से बात की है, जो मौके की निगरानी कर रही हैं। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है और स्थानीय लोग भी सहायता के लिए आगे आए हैं। हर संभव मदद दी जा रही है।"


घायलों का इलाज जारी
उधमपुर के एडिशनल एसपी संदीप भट ने जानकारी दी कि बसंतगढ़ के पास कंडवा इलाके में सीआरपीएफ वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गया। दुर्घटना में दो जवानों की जान चली गई और 12 घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।



